Bihar politics crisis live: एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी से क्यों नाखुश हैं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, फिर से ‘जुड़ने’ की संभावना से न तो खुश हैं और न ही नाखुश...

By एस पी सिन्हा | Published: January 27, 2024 11:15 AM2024-01-27T11:15:17+5:302024-01-27T12:38:41+5:30

Bihar politics crisis live: इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस (इंडिया) को ‘अवसरवादी’ बताते हुए उस पर निशाना साधा।

Bihar politics crisis live Why Union Minister Giriraj Singh is unhappy with Nitish Kumar's return to NDA neither happy nor unhappy with the possibility of 'joining' again | Bihar politics crisis live: एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी से क्यों नाखुश हैं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, फिर से ‘जुड़ने’ की संभावना से न तो खुश हैं और न ही नाखुश...

file photo

Highlightsअब कोई ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं है। यह एक अवसरवादी गठबंधन था। सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रहे थे और कांग्रेस ‘एंकर’ थी।कार्यकर्ता का काम आदेशों का पालन करना है।

Bihar politics crisis live: बिहार के मुख्यमंत्री कुमार के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सहयोगियों के साथ समीकरण बिगड़ने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ फिर से ‘जुड़ने’ की संभावना से न तो खुश हैं और न ही नाखुश हैं। जद (यू) अध्यक्ष के बिहार में महागठबंधन (राजद, जदयू और कांग्रेस) से हटने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की अटकलों के बीच पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री से पूछा था कि क्या वह एक घटक के रूप में उनकी वापसी का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं न तो किसी का स्वागत कर रहा हूं और न ही किसी के खिलाफ हूं। यह केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय है। वे जो भी निर्णय लेंगे, मुझे यकीन है कि यह राज्य और पार्टी के हित में होगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह नये सिरे से भाजपा-जद(यू) गठबंधन की संभावना से खुश हैं, सिंह ने कहा, "मैं न तो खुश हूं और न ही नाखुश। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, जो भी निर्णय लिया जाएगा मैं उसका पालन करूंगा।" उन्होंने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस (इंडिया) को ‘अवसरवादी’ बताते हुए उस पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘अब कोई ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं है। यह एक अवसरवादी गठबंधन था। वे सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रहे थे और कांग्रेस ‘एंकर’ थी।’’ सिंह ने इस बात का भी जवाब देने से इनकार कर दिया कि क्या बिहार में जद (यू) के साथ गठबंधन से भाजपा को फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोई विश्लेषक नहीं हूं, मैं एक कार्यकर्ता हूं। कार्यकर्ता का काम पार्टी के आदेशों का पालन करना है।’’

हालांकि, कुमार की पार्टी ने शुक्रवार को इस बात पर जोर दिया कि जद(यू) ‘इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से’ है, लेकिन चाहती है कि कांग्रेस गठबंधन सहयोगियों और सीट बंटवारे के संबंध में "आत्मनिरीक्षण" करे। जदयू के बिहार प्रमुख उमेश सिंह कुशवाहा ने उन अफवाहों का खंडन करते हुए उक्त बयान दिया कि उनकी पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाले राजग में वापसी पर विचार कर रही है।

वहीं, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में दरार की अटकलों के बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष एवं राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना में राजभवन में आयोजित जलपान समारोह में शामिल हुए जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा उनकी पार्टी के अधिकांश नेता अनुपस्थित रहे।

English summary :
Bihar politics crisis live Why Union Minister Giriraj Singh is unhappy with Nitish Kumar's return to NDA neither happy nor unhappy with the possibility of 'joining' again


Web Title: Bihar politics crisis live Why Union Minister Giriraj Singh is unhappy with Nitish Kumar's return to NDA neither happy nor unhappy with the possibility of 'joining' again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे