Bihar Politics: मकर संक्रांति के बाद श्रमजीवी ट्रेन पकड़कर चाचा जी नालंदा लौट जाएंगे?, तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे, जदयू और जन सुराज में पोस्टर वार

By एस पी सिन्हा | Updated: January 8, 2025 15:48 IST2025-01-08T15:47:05+5:302025-01-08T15:48:01+5:30

Bihar Politics: पोस्टर पर लिखा गया है- 'आवारा हवा का झोंका हूं आया हूं, पल दो पल के लिए', 'तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे, चुनावी हवा के साथ बह जाओगे।’

Bihar Politics bpsc row Makar Sankranti uncle ji take Shramjeevi train return Nalanda Tum To Thehre Pardesi Poster war JDU and Jan Suraj | Bihar Politics: मकर संक्रांति के बाद श्रमजीवी ट्रेन पकड़कर चाचा जी नालंदा लौट जाएंगे?, तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे, जदयू और जन सुराज में पोस्टर वार

photo-lokmat

Highlightsपोस्टर में प्रशांत किशोर की बड़ी सी तस्वीर है।प्रशांत किशोर को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया था।ठीक नीचे एक ट्रेन की तस्वीर है।

Bihar Politics: बिहार में पोस्टर के जरिए जदयू और जन सुराज के बीच हमला का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को जनसुराज की ओर से विकार कुमार ज्योति ने प्रशांत किशोर की फोटो के साथ पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाया था। पोस्टर में लिखा था कि ‘मकर संक्रांति के बाद श्रमजीवी ट्रेन पकड़कर चाचा जी नालंदा लौट जाएंगे। अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और बिहार के निर्माण के लिए कुछ लेकर जाएंगे और कुछ देकर जाएंगे। जिसके जवाब में जदयू की ओर से बुधवार को पटना के कई इलाकों में पोस्टर लगाया गया है। जदयू की ओर से पंकज सिंह और धीरज कुमार सिंह की ओर से लगाए गए पोस्टर में प्रशांत किशोर पर तंज कसा गया है। पोस्टर में प्रशांत किशोर की बड़ी सी तस्वीर है और उसके ठीक नीचे एक ट्रेन की तस्वीर है।

पोस्टर पर लिखा गया है- 'आवारा हवा का झोंका हूं आया हूं, पल दो पल के लिए', 'तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे, चुनावी हवा के साथ बह जाओगे।’ वहीं, जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रशांत किशोर को लेकर कहा कि नीतीश कुमार उन पर विश्वास करते थे, लेकिन वे पार्टी की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे और उन्होंने पार्टी के साथ और नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात किया।

प्रशांत किशोर को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया था। बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। केसी त्यागी ने कहा कि राजनीति में ऐसे उदाहरण कम मिलते हैं, जैसा प्रशांत किशोर पेश कर रहे हैं। उधर, प्रशांत किशोर पर राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर पांडेय का पूरा फर्जीवाड़ा अब खुल गया है।

पूरे मामले को देखिए कि कैसे छात्रों के सत्याग्रह को भटकाने की कोशिश की गई। गांधी मैदान में अभ्यर्थियों को पिटवाने का काम किया गया। परिवहन विभाग ने प्रशांत किशोर की पोल खोल दी है। एसपी को कहा गया कि वह किस खेत की मूली हैं।

Web Title: Bihar Politics bpsc row Makar Sankranti uncle ji take Shramjeevi train return Nalanda Tum To Thehre Pardesi Poster war JDU and Jan Suraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे