उपेन्द्र कुशवाहा के बयान के समर्थन में हथियार लहराने वाले पूर्व विधायक के तलाश में जुटी पुलिस, पूर्व विधायक फरार

By एस पी सिन्हा | Published: May 23, 2019 04:09 AM2019-05-23T04:09:03+5:302019-05-23T04:09:03+5:30

रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने एग्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा था कि 'पहले बूथ लूट और अब रिजल्ट लूट' की तैयारी चल रही है. अगर रिजल्ट लूट की घटना हुई तो महागठबंधन के नेताओं से आग्रह है कि हथियार भी उठाना हो तो उठा लें. सड़कों पर खून बहेगा.

Bihar police seeks RJD ex MLA ramchandra yadav Due to controversial statement weapon | उपेन्द्र कुशवाहा के बयान के समर्थन में हथियार लहराने वाले पूर्व विधायक के तलाश में जुटी पुलिस, पूर्व विधायक फरार

उपेन्द्र कुशवाहा के बयान के समर्थन में हथियार लहराने वाले पूर्व विधायक के तलाश में जुटी पुलिस, पूर्व विधायक फरार

Highlightsपूर्व विधायक रामचन्द्र यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि हम लोकतंत्र को बचाने के लिए गोली चलाने को तैयार हैं. रामचन्द्र सिंह बक्सर लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा के बयान के समर्थन में हथियार लहराने वाले भभुआ के पूर्व राजद विधायक और फिलहाल बक्सर लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने वाले रामचन्द्र सिंह यादव की तलाश में पुलिस जुट गई है. इसी कड़ी में आज उनके आवास पर पुलिस ने छापा मारा. हालांकि इससे पहले भनक लगते हीं पूर्व विधायक फरार हो गए हैं. 

पुलिस ने यह कार्रवाई उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस में हथियार लहराते हुए दिए गए बयान पर की है. रामचन्द्र यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि हम लोकतंत्र को बचाने के लिए गोली चलाने को तैयार हैं. हमें बस महागठबंधन के नेता आदेश दें. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हथियार को लहराये जाने को गंभीरता से लेते हुए कैमूर के एसपी दिलनवाज अहमद ने पूर्व विधायक रामचन्द्र सिंह यादव के खिलाफ कार्रवाई का आदेश पने मातहतों को दिया.

इसके बाद एसपी के आदेश पर कार्रवाईकरते हुए भभुआ डीएसपी और एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस ने शाम करीब 6.30 बजे रामचन्द्र सिंह यादव के भभुआ स्थित आवास पर छापा मारा. हालांकि इस दौरान पूर्व विधायक अपने आवास पर नहीं मिले. इस संबंध में भभुआ डीएसपी ने बताया कि निर्दलीय उम्मीदवार रामचन्द्र सिंह यादव छापा पडने से कुछ देर पहले ही फरार हो गए हैं. पुलिस को उनके घर के कुछ बरामद नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस रामचन्द्र की तलाश कर रही है.

यहां बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को पटना में लोगों से हिंसक अपील कर डाली थी. उन्होंने एग्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा था कि 'पहले बूथ लूट और अब रिजल्ट लूट' की तैयारी चल रही है. अगर रिजल्ट लूट की घटना हुई तो महागठबंधन के नेताओं से आग्रह है कि हथियार भी उठाना हो तो उठा लें. सड़कों पर खून बहेगा.

Web Title: Bihar police seeks RJD ex MLA ramchandra yadav Due to controversial statement weapon



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on tags">टॅग्स :"Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.