चौबीस घंटे में डेहरी में पाए गए कोरोना के 40 मरीज, बैंक ऑफ इंडिया में आठ कर्मी पॉजिटिव, शाखा में लग सकता है ताला
By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 20, 2020 14:33 IST2020-07-20T14:33:08+5:302020-07-20T14:33:08+5:30
बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एक साथ आठ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जहां सोमवार से बैंक के खुलने पर ग्रहण लगने की पूरी संभावना है। वही इसे लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।

सासाराम बसुहरा निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति तथा एसडीएम सासाराम निवासी 6 वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। (file photo)
सासाराम/डेहरीः 24 घंटे के अंदर डेहरी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 40 कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है। पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है।
24 घंटे के अंदर प्राप्त कोरोना रिपोर्ट के अनुसार अकेले बैंक ऑफ इंडिया शाखा डेहरी के आठ पदाधिकारी व कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा नारायणपुर निवासी 14 वर्षीय छात्रा, लाला कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय युवक, जक्की बिगहा निवासी 19 वर्षीय युवक तथा 35 वर्षीय एक व्यक्ति, इंद्रपुरी बराज स्थित एक 34 वर्षीय व्यक्ति, भूसहुला निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, 35 वर्षीय एक व्यक्ति, 7 वर्षीय बालक, पीएससी डेहरी के 3 कर्मी, मोहन बिगहा निवासी एक महिला, स्टेशन रोड मोहन बिगहा वार्ड नंबर 17 के 32 वर्षीय एक व्यक्ति, न्यू एरिया चुना भट्टा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, न्यू एरिया निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, पाली रोड निवासी 29 वर्षीय, 33 वर्षीय, 26 वर्षीय एक व्यक्ति के अलावे 52 वर्षीय एक महिला कोरोना संक्रमित हुई है।
बारह पत्थर निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति, पाली मां मेडिकल गली निवासी 30 वर्षीय एक व्यक्ति के अलावे पानी टंकी वार्ड नंबर 33 निवासी एक व्यक्ति तथा दरिहट निवासी 70 वर्षीय व 30 वर्षीय महिला कल के रिपोर्ट में पोजेटिव थे। जबकि आज के कोरोनॉ रिपोर्ट में झाबरमल गली, पश्चिमी मोहन बिगहा, सुभाष नगर, न्यू एरिया, बारह पत्थर, जक्की बिगहा व अकोढ़ी गोला प्रखंड के बांक निवासी जो वर्तमान में रेलवे में गया में कार्यरत कोरोना संक्रमित पाए गए है।
इसके अलावा नासरीगंज पवनी निवासी 18 वर्षीय युवक, 60 वर्षीय एक व्यक्ति, भरकोल निवासी 16 वर्षीय युवक, मंगराव नासरीगंज निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति, सासाराम बसुहरा निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति तथा एसडीएम सासाराम निवासी 6 वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
वहीं राहत भरी ख़बर यह है, कि निलकोठी निवासी कार्यपालक अभियंता जो पोजेटिव थे। आज जांच के बाद उनका रिपोर्ट निगेटिव आया है। बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में एक साथ आठ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जहां सोमवार से बैंक के खुलने पर ग्रहण लगने की पूरी संभावना है। वही इसे लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। आठ बैंक कर्मियों के संक्रमण चैन में कौन-कौन लोग होंगे तथा कितने लोग संक्रमित हुए होंगे, इसका आकलन लगाना मुश्किल हो रहा है।