बिहार में कोरोना आतंक, अनलॉक के शुरुआत के बाद तेजी से बिगड़े हालात, अधिकारी भी चपेट में, हड़कंप
By एस पी सिन्हा | Updated: June 11, 2020 21:54 IST2020-06-11T19:43:23+5:302020-06-11T21:54:55+5:30
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. स्थिति यह है कि अनलॉक के शुरुआत के बाद बिहार में हालात तेजी से बिगड़ने लगे हैं. पिछले हफ्ते भर के अंदर हर दिन लगभग 200 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही अधिकारी की तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद जांच कराया गया था. (file photo)
पटनाः बिहार में कोरोना का कहर और तेज होता जा रहा है. कोरोना ने एक और अधिकारी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. यह अधिकारी बक्सर में तैनात हैं.
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. स्थिति यह है कि अनलॉक के शुरुआत के बाद बिहार में हालात तेजी से बिगड़ने लगे हैं. पिछले हफ्ते भर के अंदर हर दिन लगभग 200 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं.
कोरोना महामारी ने शुरुआती दिनों में बिहार को इतना परेशान नहीं किया होगा जितना अब. अनलॉक के बाद बिहार में कोरोना संक्रमण का रिकॉर्ड मामला सामने आने लगा है. बुधवार को कोरोना के 243 नए मरीजों की पहचान की गई थी, जो अपने आप में किसी एक दिन के अंदर मरीजों के मिलने का नया रिकॉर्ड है.
इसके पहले 31 मई को एक दिन में 242 मरीज पाए गए थे. उधर, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकारी को आइसोलेट कर दिया गया है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोग और स्टाफ को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही अधिकारी की तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद जांच कराया गया था. अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अब उनके ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में बारे में पता कर रही है. अधिकारी के अलावा बक्सर जिले में तीन और कोरोना मरीज मिले हैं.
यहां बता दें कि इससे पहले भी नालंदा, मधुबनी, दरभंगा समेत कई जिलों में अधिकारी और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हुए है. इसमें से कुछ ठीक भी हो चुके है. हालांकि औरंगाबाद में कोरोना के कारण एक दारोगा की मौत भी हो गई है. इसबीच लॉकडाउन खत्म होने के बाद लगातार लोगों में लापरवाही बरती जा रही है.
कोरोना का संकट थोड़ा भी कम नहीं हुआ है बावजूद इसके लोग लापरवाह हुए जा रहे हैं. अनलॉक की शुरुआत के साथ राजधानी पटना में भी सडकों और बाजारों में लोगों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है. हालांकि पटना जिले में कंटेनमेंट जोन पहले से ज्यादा हो गया है.
पटना में अब 38 कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं. वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5807 पर पहुंच गई है. अब तक 34 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1,09,483 नमूनों की जांच की गई है.
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 355 नए मामले
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 355 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में इस रोग से ग्रस्त हुए लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 5948 हो गयी. बिहार के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 355 नए मामले प्रकाश में आने के साथ राज्य में इस रोग से ग्रस्त हुए लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 5948 हो गयी.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक प्रकाश में आए 5948 मामलों में से पटना के 297, भागलपुर के 295, बेगूसराय के 290, खगडिया के 287, रोहतास एवं मुंगेर के 265—265, मधुबनी के 260, सिवान के 222, पूर्णिया में 206, कटिहार के 196, जहानाबाद के 182, नवादा के 178, सुपौल के 169, गोपालगंज के 153, बांका के 150, बक्सर के 147, समस्तीपुर, दरभंगा एवं सारण के 141—141, नालंदा एवं मधेपुरा के 140—140, भोजपुर के 138, पूर्वी चंपारण के 136, मुजफ्फरपुर के 131, गया के 129, कैमूर के 127, शेखपुरा के 120, किशनगंज के 117, औरंगाबाद के 114, वैशाली के 104, सहरसा के 96, पश्चिम चंपारण के 88, सीतामढी के 87, अररिया के 84, लखीसराय के 68, अरवल के 66, जमुुई के 50 तथा शिवहर जिले के 28 मामले शामिल हैं.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से बेगूसराय एवं खगडिया के 03—03, भोजपुर दरभंगा, पटना, सीतामढी, सिवान, वैशाली एवं सारण में दो—दो तथा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले के एक—एक मरीज शामिल हैं. बिहार में अब तक 1,13,225 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 3086 मरीज ठीक हुए हैं.
