पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी, बम निरोधक दस्ता जांच के लिए पहुंचा, तलाशी जारी

By विनीत कुमार | Updated: April 12, 2023 13:42 IST2023-04-12T13:31:37+5:302023-04-12T13:42:52+5:30

पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर बम की धमकी के बाद तलाशी ली जा रही है। बम निरोधक दस्ता जांच के लिए पहुंचा है। एक फोन कॉल के जरिए बम रखे होने की धमकी पटना एयरपोर्ट को मिली थी।

Bihar: Patna Bomb Squad team arrives at Patna airport after bomb threat call | पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी, बम निरोधक दस्ता जांच के लिए पहुंचा, तलाशी जारी

पटन एयरपोर्ट पर बम की धमकी, बम निरोधक दस्ता ले रहा तलाशी (फाइल फोटो)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर बम रखे होने की धमकी मिली है। एक फोन कॉल के जरिए यह धमकी दी गई। इसके बाद आननफानन में बम निरोधक दस्ता पटना एयरपोर्ट पहुंचा और पूरे परिसर की तलाशी ली जा रही है। 

सामने आई जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 10.47 बजे बम की धमकी फोन के जरिए पटना एयरपोर्ट को मिली। इसके बाद बम निरोधक दस्ता को इसकी जानकारी दी गई। हालांकि, पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन जारी है।


इससे पहले पिछले साल भी दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया था। दरअसल विमान में यात्रा कर रहे एक शख्स ने दावा किया था उसके बैग में बम है। बाद में उसके बैग की तलाशी ली गई लेकिन कोई बम नहीं मिला था और शख्स को हिरासत में ले लिया गया था।

दूसरी ओर पटन एयरपोर्ट पर बम की धमकी से इतर दिल्ली के एक स्कूल में भी आज ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई। दिल्ली के सादिक नगर में स्थित इंडियन स्कूल में बम होने की धमकी दी गई थी। इसके बाद ऐहतियातन स्कूल को खाली करा लिया गया और स्कूल की तलाशी ली जा रही है।

Web Title: Bihar: Patna Bomb Squad team arrives at Patna airport after bomb threat call

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे