औरंगाबादः नौकरी दिलाने के नाम पर देहव्यापार का धंधा, आरोपी अरेस्ट, नाबालिग लड़की के गर्भवती होने पर खुलासा

By एस पी सिन्हा | Updated: October 1, 2020 17:27 IST2020-10-01T17:27:25+5:302020-10-01T17:27:25+5:30

खुलासा एक नाबालिग लड़की के गर्भवती होने के बाद हुआ है. इस बावत पीड़िता के परिजनों द्वारा रफीगंज थाना में मामला दर्ज कराया गया है. युवती की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आशा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

Bihar patna Aurangabad getting job accused arrested disclosed when minor girl is pregnant | औरंगाबादः नौकरी दिलाने के नाम पर देहव्यापार का धंधा, आरोपी अरेस्ट, नाबालिग लड़की के गर्भवती होने पर खुलासा

बेटी से गलत काम कराए जाते थे, जिसके एवज में कभी लड़की को 100 रुपया तो कभी 200 रुपया दिया करती थी.

Highlightsआशा दीदी भोली-भाली लड़कियों को ट्रेनिंग कराने और फिर नौकरी दिलाने के नाम फंसाती थी और उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल देती थी.खुलासा उस वक्त हुआ जब एक नाबालिग गर्भवती हो गई औऱ आशा के द्वारा गर्भपात करने को लेकर कई तरह के तरीके अजमाये गये. पुलिस को बताया है कि आशा कार्यकर्ता उसकी बेटी को ट्रेनिंग के नामपर गांव से कभी रफीगंज तो कभी औरंगाबाद लेकर जाती थी.

पटनाः बिहार के औरंगाबाद जिले में एक आशा दीदी के द्वारा देह-व्यापार का धंधा चलाये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद सनसनी फैल गई है. आशा दीदी भोली-भाली लड़कियों को ट्रेनिंग कराने और फिर नौकरी दिलाने के नाम फंसाती थी और उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल देती थी.

मामले का खुलासा एक नाबालिग लड़की के गर्भवती होने के बाद हुआ है. इस बावत पीड़िता के परिजनों द्वारा रफीगंज थाना में मामला दर्ज कराया गया है. युवती की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने आशा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि औरंगाबाद के रफीगंज में एक ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मचारी अर्थात आशा दीदी गांव के भोले-भाले लोगों को उनकी बेटियों को ट्रेनिंग दिलाने और फिर नौकरी दिलाने का झांसा देकर शहर ले जाती थी, जहां वह उनसे देह व्यापार का धंधा करवाती थी.

इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक नाबालिग गर्भवती हो गई औऱ आशा के द्वारा गर्भपात करने को लेकर कई तरह के तरीके अजमाये गये. जिससे किशोरी की तबियत बिगड़ गई और बाद में मामला परिजन तक पहुंच गया. लड़की की मां ने पुलिस को बताया है कि आशा कार्यकर्ता उसकी बेटी को ट्रेनिंग के नामपर गांव से कभी रफीगंज तो कभी औरंगाबाद लेकर जाती थी.

उसकी बेटी से गलत काम कराए जाते थे, जिसके एवज में कभी लड़की को 100 रुपया तो कभी 200 रुपया दिया करती थी. पीड़िता की मां ने बताया कि उसे इस बात की खबर भी नहीं थी कि उसकी बेटी को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया गया है. परिजनों से मिलने के बाद पीड़िता ने सारी बातों से अपने परिजनों को अवगत कराया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों के होश उड़ गये.

जिसके बाद परिजनों द्वारा रफीगंज थाने में उक्त आशा दीदी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आशा कार्यकर्ता ने उसे साईं हॉस्पिटल महाराजगंज रफीगंज में भर्ती करा दिया. वह उसे को देखने के लिए अस्पताल पहुंची, तो पता चला कि बेटी पांच माह की गर्भवती है.

आशा कार्यकर्ता ने उसे गर्भपात की गोलियां खिला दीं, इन गोलियों को खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.पीड़िता की मां ने बताया कि आशा कार्यकर्ता ने इस बारे में किसी को बताने पर जान से मरवाने की धमकी भी दी थी. 

वहीं, इस मामले में थाना अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि मामले में आरोपी आशा कार्यकर्ता तथा साईं हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं कंपाउंडर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है. आरोपी आशा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Web Title: Bihar patna Aurangabad getting job accused arrested disclosed when minor girl is pregnant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे