Bihar Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव तारीखों का ऐलान, किस जिले में किस दिन वोटिंग, जानें सभी डिटेल

By एस पी सिन्हा | Updated: August 24, 2021 17:45 IST2021-08-24T17:44:27+5:302021-08-24T17:45:36+5:30

Bihar Panchayat Chunav 2021: नगर निकायों के गठन और उत्क्रमण में करीब 300 पंचायतों का अस्तित्व खत्म हो गया है.

Bihar Panchayat Chunav 2021 notification will be issued dates in which district voting all the details | Bihar Panchayat Chunav 2021: पंचायत चुनाव तारीखों का ऐलान, किस जिले में किस दिन वोटिंग, जानें सभी डिटेल

नीतीश कैबिनेट द्वारा इसी साल 117 नगर निकाय के गठन को मंजूरी दी गई थी.

Highlightsबिहार में पंचायत चुनाव कोरोना की वजह से लगातार टल रहा था.बाढ़ग्रस्त इलाकों में सबसे अंतिम चरणों में मतदान होगा.राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी जानकारी दी है.

Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार चुनाव आयोग ने आज शाम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य में 11 चरणों में चुनाव कराया जाएगा.

वहीं बाढ़ग्रस्त इलाकों में सबसे अंतिम चरणों में मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी जानकारी दी है. बिहार में पंचायत चुनाव कोरोना की वजह से लगातार टल रहा था. निर्वाचन आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अधिसूचना जारी होते ही बिहार में आचार सहिंता लागू हो गई है. वहीं, नगर निकायों के गठन और उत्क्रमण में करीब 300 पंचायतों का अस्तित्व खत्म हो गया है.

जहां इस साल पंचायत का चुनाव नहीं होगा. हालांकि इन जगहों पर पंचायत चुनाव के बाद होने वाले नगर निकाय के चुनाव कराए जाएंगे. वहीं बीते दिनों इन इलाकों में पडने वाले बूथ को हटाने को लेकर भी चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किया था.

नीतीश कैबिनेट द्वारा इसी साल 117 नगर निकाय के गठन को मंजूरी दी गई थी. वहीं कइयों के विस्तार से करीब 300 पंचायतों का अस्तित्व खत्म हो गया है. वहीं अब बिहार में पंचायत चुनाव के अधिसूचना जारी होने के बाद इन पंचायतों के मुखिया और सरपंच को नई जमीन तलाशनी होगी.

राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना

पहला चरण 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड

दूसरा चरण 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड

तीसरा चरण 08 अक्टूबर को 35 जिलों के 50 प्रखंड

चौथा चरण 20 अक्टूबर को 36 जिलों के 53 प्रखंड

पांचवां चरण 24 अक्टूबर 38 जिलों में 58 प्रखंड

छठा चरण 03 नवंबर 37 जिलों के 57 प्रखंड

सातवां चरण 15 नवंबर को 37 जिलों के 63 प्रखंड

आठवां चरण 24 नवंबर को 36 जिलों के 55 प्रखंड

नौवां चरण 29 नवंबर को 35 जिलों के 53 प्रखंड

10 वां चरण 08 दिसंबर 34 जिलों के 54 प्रखंड

11 वां चरण 12 दिसंबर को 20 जिलों के 38 प्रखंड में मतदान होंगे.

Web Title: Bihar Panchayat Chunav 2021 notification will be issued dates in which district voting all the details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे