बिहारः कोसी नदी में पलट गई ओवरलोड नाव, आठ लोगों के डूबने की आशंका

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 30, 2018 08:14 IST2018-04-30T08:14:21+5:302018-04-30T08:14:21+5:30

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज हवा के कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई। डूबते लोगों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया।

Bihar: Overloaded boat reversed in Kosi river, 8 people missing | बिहारः कोसी नदी में पलट गई ओवरलोड नाव, आठ लोगों के डूबने की आशंका

बिहारः कोसी नदी में पलट गई ओवरलोड नाव, आठ लोगों के डूबने की आशंका

भागलपुर (बिहार), 30 अप्रैल: बिहार की कोसी नदी में एक नौका पलटने से उसमें सवार छह से 12 साल के सात बच्चों सहित आठ लोगों के डूबने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि नौगछिया पुलिस जिले के नागरा ग्राम पंचायत के रामनगर बिंद टोली के निकट 15 लोगों को ले जा रही नौका पलट गयी। नौगछिया की पुलिस अधीक्षक निधि रानी ने बताया कि सात लोगों को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर तीन बजे के करीब हुई। 

एसपी ने बताया कि नौका पर सवार लोग नदी के रास्ते पूर्णिया जिले के मोहनपुर जा रहे थे। वे नौगछिया में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 अप्रैल को भिखाली महतो की शादी थी। इसी समारोह में शामिल होने के लिए एक ही परिवार के लोग और उनके सगे संबंधी गए थे। यह भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश के मंदसौर में पलट गई यात्रियों से खचाखच भरी बस, 9 लोगों की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज हवा के कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई। डूबते लोगों ने चीख पुकार मचाना शुरू कर दिया। आस-पास मौजूद मल्लाह नाव लेकर पहुंचे और सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। आठ लोग अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश जारी है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें- Lokmat News Hindi

Web Title: Bihar: Overloaded boat reversed in Kosi river, 8 people missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार