बिहार में बीजेपी-जेडीयू के बीच 'खटपट' की खबरों से चढ़ा सियासी पारा, विपक्षी पार्टियों ने साधा निशाना

By एएनआई | Published: June 4, 2019 10:11 AM2019-06-04T10:11:31+5:302019-06-04T10:11:31+5:30

इससे पहले आरएलएसपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी को नीतीश कुमार से दूसरी बार विश्वास घात के लिए तैयार रहना चाहिए।

bihar opposition hits out as amid reports of strained ties between jdu and bjp | बिहार में बीजेपी-जेडीयू के बीच 'खटपट' की खबरों से चढ़ा सियासी पारा, विपक्षी पार्टियों ने साधा निशाना

बिहार में बीजेपी-जेडीयू के बीच 'खटपट' की खबरों से चढ़ा सियासी पारा, विपक्षी पार्टियों ने साधा निशाना

Highlightsबिहार में विपक्षी पार्टियों ने साधा नीतीश कुमार और बीजेपी पर निशानाआरजेडी ने लगाया आरोप- बिहार की जनता के साथ धोखा हुआ हैकांग्रेस ने कहा- जेडीयू और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं, ये साबित हो चुका है

बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच जारी तनातनी की कथित खबरों से सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है। इन दोनों पार्टियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की रिपोर्ट के बाद अब विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने आरोप लगाया है कि मौजूदा हालात साबित कर रहे हैं कि जनता के साथ धोखा हुआ है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा, 'यह हालांकि उनका अपना मामला है, लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि इन दोनों पार्टियों ने बिहार के लोगों के साथ धोखा किया है। इन दोनों की तनातनी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ेगा।'

वही, कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने नरेंद्र मोदी सरकार की कैबिनेट से जेडीयू के अलग रहने पर कहा कि जाहिर है दोनों पार्टियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। अनवर ने कहा, 'नीतीश कुमार बीजेपी को सबक सिखा रहे हैं। उनके केंद्र की कैबिनेट के लिए प्रस्ताव को ठुकराया गया, इसके बाद उन्होंने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए बीजेपी को साइडलाइ कर दिया। इससे साफ होता है कि दोनों में सबकुछ ठीक नहीं है और नीतीश आने वाले समय में बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी करेंगे।' 

इससे पहले आरएलएसपी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी को नीतीश कुमार से दूसरी बार विश्वास घात के लिए तैयार रहना चाहिए। हालांकि, जेडीयू तमाम अटकलों से इनकार कर रही है। बता दें कि बीजेपी और जेडीयू के बीच नाराजगी की खबरें उस समय आनी शुरू हुई जब नीतीश कुमार ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार किया।

सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार ज्यादा जगह चाहते थे जबकि बीजेपी मोदी मंत्रीमंडल में केवल एक मंत्री पद देने को तैयार थी। इसके बाद जेडीयू ने मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार किया।

Web Title: bihar opposition hits out as amid reports of strained ties between jdu and bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे