बिहार: नीतीश कुमार चौथी बार भी मोदी को पीएम बनाने की रखते है इच्छा, कहा- अब मैं भाजपा के साथ ही रहूंगा
By एस पी सिन्हा | Updated: October 28, 2024 17:26 IST2024-10-28T17:26:00+5:302024-10-28T17:26:09+5:30
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि तीन बार पीएम बन चुके हैं, हम चाहते हैं कि वह चौथी बार भी प्रधानमंत्री बनें।

बिहार: नीतीश कुमार चौथी बार भी मोदी को पीएम बनाने की रखते है इच्छा, कहा- अब मैं भाजपा के साथ ही रहूंगा
पटना: बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री आवास में हुई एनडीए की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा कि वह अब एनडीए छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं। उन्होंने एनडीए के एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर पर तालमेल बनाई जाए। नीतीश कुमार ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि तीन बार पीएम बन चुके हैं, हम चाहते हैं कि वह चौथी बार भी प्रधानमंत्री बनें।
उन्होंने कहा कि 2 बार राजद के साथ जा कर मैंने गलती की, लेकिन अब नहीं। मैं भाजपा के साथ रहूंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के कुछ नेताओं की ओर इशारा कर कहा कि इन्हीं लोगों के कारण मैं 2 बार गया था। भाजपा के साथ हमारा रिश्ता 1996 से है। 2 बार गड़बड़ हुआ अब कहीं नहीं जाने वाले।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम 225 सीटें जीतेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में कब्रिस्तान की घेराबंदी की गई और मंदिरों की घेराबंदी की गई। मुसलमानों को जा कर बताइए कि उनके लिए सरकार ने क्या काम किया। राजद आ गया तो दंगा फसाद करेगा। इन लोगों को कोई काम धंधा नहीं है। दंगा पीड़ितों को हम लोगों ने न्याय दिलवाया और उन्हें पेंशन दिया जा रहा है। तेजस्वी अंड बंड बोलते रहता है, इन लोगों को काम से कोई मतलब नहीं है। नई पीढ़ी को 2005 के पहले का क्या हाल था?
बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि एनडीए में शामिल पार्टियां आपसी तालमेल बना कर रखें और सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं उसे जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए के दल समय-समय पर बैठक करते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर स्तर पर एनडीए की मीटिंग होती रहनी चाहिए, प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक एकजुट रहना है। एनडीए मिल कर चुनाव लड़ेगा।
बैठक में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने आपसी समन्वय बैठाने की बात कही। गिरिराज सिंह पर मजाकिया लहजे में कहा कि इनका अपना एजेंडा चलते रहता है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगले चुनाव तक अपने आपको सिर्फ दल का कार्यकर्ता नहीं, बल्कि एनडीए के कार्यकर्ता के रूप के काम करिये। गरीब तबका के पास उसी रूप में जाइए। बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार को पीएम का सहयोग मिल रहा है।