Bihar News Today: जो बहू का नहीं हुआ, वह बिहार का कैसे होगा?, प्रशांत किशोर पार्टी ने पोस्टर के जरिए लालू परिवार पर बोला बड़ा हमला
By एस पी सिन्हा | Updated: September 30, 2024 15:50 IST2024-09-30T15:48:57+5:302024-09-30T15:50:21+5:30
Bihar News Today: प्रशांत किशोर ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में सीधी लड़ाई राजद से नहीं होगी।

file photo
Bihar News Today: प्रशांत किशोर आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर जन सुराज के राजनीतिक दल होने का विधिवत ऐलान कर देंगे। लेकिन इससे पहले ही जन सुराज के द्वारा लालू परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। हालांकि, रविवार को प्रशांत किशोर ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में उनकी सीधी लड़ाई राजद से नहीं होगी। बावजूद इसके जन सुराज की तरफ से पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाकर लालू परिवार पर सीधा हमला बोला गया है। इस पोस्टर के जरिए जन सुराज ने लालू परिवार की धज्जियां उड़ा दी है। लालू परिवार के पारिवारिक मामलों को सड़क पर ला दिया है।
जन सुराज ने लालू परिवार या लालू यादव की बड़ी बहू का नाम लिए बिना बड़ा हमला बोला है। पटना के सड़कों पर ये पोस्टर जन सुराज की अपर्णा यादव के द्वारा लगाया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि "जो अपनी बहू का ना हुआ वो बिहार का क्या होगा बिहार तो अब जनसुराज का होगा।" इनकम टैक्स गोलंबर पर जन सुराज की नेता अपर्णा यादव की तरफ से बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं।
इस पोस्टर के बाद बिहार की सियासत में भूचाल आना संभव है। जन सुराज ने लालू के बहू के नाम से बड़ा दांव चला है। बता दें कि पीके लालू यादव के एमवाय समीकरण पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पीके अपनी वोट बैंक को मजबूत करने के लिए लालू परिवार पर लगातार हमला बोल रहे हैं।
बीते दिन ये मामला भी सामने आया था कि पीके राजद कार्यकर्ताओं को तोड़ रहे हैं। वहीं अब पीके ने बड़ा दांव खेल दिया है। लालू की बहु के नामों का यूज करके जन सुराज ने सियासत शुरू की है। प्रशांत किशोर जन सुराज की नेता अपर्णा यादव के जरिए यादव से यादव से टक्कर दिला रहे हैं। जन सुराज में अपर्णा यादव को आगे करके लगातार लालू परिवार पर हमला बोलवा रहे हैं।
