Bihar News: दिल्ली के बाद बिहार?, दिवाली और छठ पूजा में पटाखा फोड़ना मना, नीतीश सरकार ने किया बैन!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2024 11:31 IST2024-10-25T11:30:17+5:302024-10-25T11:31:29+5:30

Bihar News: पटना और तीन अन्य शहरों गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में हरित पटाखों सहित सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री या उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Bihar News Delhi, Bihar Bursting of firecrackers prohibited during Diwali and Chhath Puja, Nitish government bans it | Bihar News: दिल्ली के बाद बिहार?, दिवाली और छठ पूजा में पटाखा फोड़ना मना, नीतीश सरकार ने किया बैन!

सांकेतिक फोटो

Highlightsराष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देश के बाद यह फैसला लिया गया है। दिवाली पर केवल हरे या पर्यावरण के अनुकूल पटाखों की अनुमति होगी।शहरों को पटाखों की बिक्री का लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। 

Bihar News: बिहार सरकार ने दिवाली के दौरान वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए पटना और तीन अन्य शहरों गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में हरित पटाखों सहित सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री या इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है। पटना जिला प्रशासन द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक पत्र के अनुसार, ‘‘दिवाली के दौरान वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पटना और तीन अन्य शहरों गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर में हरित पटाखों सहित सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री या उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इन सभी शहरों में परिवेशी वायु गुणवत्ता बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देश के बाद यह फैसला लिया गया है।’’ बिहार के अन्य शहरों में दिवाली पर केवल हरे या पर्यावरण के अनुकूल पटाखों की अनुमति होगी। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एनजीटी के आदेश के अनुपालन के लिए इन शहरों को पटाखों की बिक्री का लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। 

Web Title: Bihar News Delhi, Bihar Bursting of firecrackers prohibited during Diwali and Chhath Puja, Nitish government bans it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे