Bihar: अमित शाह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हुई एनडीए नेताओं की बैठक

By एस पी सिन्हा | Updated: March 30, 2025 22:48 IST2025-03-30T22:48:10+5:302025-03-30T22:48:26+5:30

सूत्रों के अनुसार इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुरुआती रणनीति पर चर्चा हुई। साथ ही आने वाले समय में कैसे एनडीए जमीनी स्तर पर जनता से और बेहतर जुड़ाव स्थापित करे इस पर रणनीति तय की गई।

Bihar: NDA leaders meeting held at Chief Minister Nitish Kumar's residence in the presence of Amit Shah | Bihar: अमित शाह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हुई एनडीए नेताओं की बैठक

Bihar: अमित शाह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हुई एनडीए नेताओं की बैठक

पटना: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास एक अणे मार्ग में एनडीए की बैठक हुई। इसमें भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), रालोमो और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। जिसमें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, ललन सिंह, चिराग पासवान, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, विजय चौधरी, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंगल पांडेय, बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े, रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, हम अध्यक्ष संतोष सुमन आदि मौजूद रहे। 

सूत्रों के अनुसार इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शुरुआती रणनीति पर चर्चा हुई। साथ ही आने वाले समय में कैसे एनडीए जमीनी स्तर पर जनता से और बेहतर जुड़ाव स्थापित करे इस पर रणनीति तय की गई। इस बैठक में पूरी एकजुटता के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर एनडीए नेताओं ने अपनी सहमति दी। इस दौरान एनडीए नेताओं ने फोटो खिंचवाया और एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए नेताओं के लिए भोज का भी आयोजन किया गया था।

 एनडीए नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक 2 घंटे होने वाली थी, लेकिन आधे घंटे में ही यह बैठक खत्म हो गई। एनडीए के नेता अमित शाह और नीतीश कुमार के साथ फोटो खिंचवाया। इसके बाद अमित शाह मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले। बताया जाता है कि 5 बजकर 45 मिनट पर उनकी फ्लाइट थी। बता दें कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना 29 मार्च की देर शाम पहुंचे थे। 

इसके बाद रविवार को अमित शाह ने पटना और गोपालगंज में दो अलग अलग कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद किया। उन्होंने बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनाने की अपील की। इसके साथ ही एनडीए की एकजुटता को दर्शाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बैठक की।

Web Title: Bihar: NDA leaders meeting held at Chief Minister Nitish Kumar's residence in the presence of Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे