नहीं थम रहा नक्सलियों का तांडव, बिहार के गया जिले में चार वाहनों को फूंका

By रामदीप मिश्रा | Published: May 2, 2019 07:56 AM2019-05-02T07:56:11+5:302019-05-02T07:56:11+5:30

नक्सलियों ने बिहार के गया जिले के बाराचट्टी में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को फूंक दिया। खबर लिखे जाने तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

Bihar: Naxals torch four vehicles engaged in road construction work in Barachatti | नहीं थम रहा नक्सलियों का तांडव, बिहार के गया जिले में चार वाहनों को फूंका

नहीं थम रहा नक्सलियों का तांडव, बिहार के गया जिले में चार वाहनों को फूंका

लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार (एक मई) को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आईईडी विस्फोट के बाद गुरुवार (दो मई) को सड़क निर्माण कंपनी के चार वाहन को आग के हवाले कर दिया। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नक्सलियों ने बिहार के गया जिले के बाराचट्टी में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को फूंक दिया। खबर लिखे जाने तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।



आपको बता दें कि बीते दिन महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों आईईडी विस्फोट किया था, जिसमें 15 पुलिस कर्मियों समेत 16 लोगों की जान चली गई थी। इस विस्फोट से सड़क पर एक विशाल खड्डा बन गया। इससे पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के 27 वाहनों में आग लगा दी। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि विस्फोट में मारे गए लोगों में वाहन चालक भी शामिल था। धमाका पुलिसकर्मियों के वाहन के कुरखेड़ा क्षेत्र के लेंधारी नाले के पास पहुंचते ही हुआ था। विस्फोट में मारे गए सभी पुलिसकर्मी गढ़चिरौली पुलिस के त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) के सदस्य थे। 

ये पुलिसकर्मी उस जगह का निरीक्षण करने जा रहे थे, जहां वाहनों में आग लगाई गई थी। महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने कहा था कि नक्सल हमला खुफिया तंत्र की विफलता का परिणाम नहीं है। 

Web Title: Bihar: Naxals torch four vehicles engaged in road construction work in Barachatti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे