बिहार में हत्या पर सियासत, तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह का पलटवार, कहा-कुछ बोलेंगे फिर प्रवास पर चले जाएंगे

By एस पी सिन्हा | Updated: November 14, 2021 18:40 IST2021-11-14T18:39:06+5:302021-11-14T18:40:18+5:30

बिहार के मंत्री लेसी सिंह का बचाव करते हुए जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव विरोधी दल के नेता है और विरोधी दल के नेता का काम सरकार पर आरोप लगाना है. 

bihar murder JDU President Lalan Singh attack Tejashwi Yadav will say something and then go on migration | बिहार में हत्या पर सियासत, तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह का पलटवार, कहा-कुछ बोलेंगे फिर प्रवास पर चले जाएंगे

बिहार में कानून का राज है. ना किसी को बचाया जाता है और ना किसी को फंसाया जाता है.

Highlightsतेजस्वी यादव को कोई मतलब नहीं है. तेजस्वी प्रवास पर गए थे, प्रवास से वापस आए हैं. तेजस्वी यादव बोलते रहे और सरकार अपना काम करती रहेगी.नीतीश कुमार ने अपने पूरे शासनकाल में कभी भी पुलिस के काम में हस्तक्षेप नहीं किया है.

पटनाः बिहार के पूर्णिया में निर्वाचित जिला पार्षद के पति रिंटू सिंह हत्याकांड में नीतीश सरकार में मंत्री और जदयू नेत्री लेसी सिंह के भतीजे का नाम आने के बाद सियासत गर्मा गई है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा नीतीश सरकार पर हमला बोले जाने के बाद जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने तेजस्वी पर पलटवार किया है. उन्होंने इस मामले को लेकर लेसी सिंह का भी बचाव करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव विरोधी दल के नेता है और विरोधी दल के नेता का काम सरकार पर आरोप लगाना है. 

उन्होंने कहा कि बिहार से तेजस्वी को कोई मतलब नहीं है. तेजस्वी प्रवास पर गए थे, प्रवास से वापस आए हैं. कुछ बोलेंगे फिर प्रवास पर चले जाएंगे. उन्होंने कहा कि तेजस्वी बोलते रहे और सरकार अपना काम करती रहेगी. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने पूरे शासनकाल में कभी भी पुलिस के काम में हस्तक्षेप नहीं किया है.

बिहार में कानून का राज है. ना किसी को बचाया जाता है और ना किसी को फंसाया जाता है. बचाने और फंसाने का काम तेजस्वी यादव की माता और पिता के राजकाज में होता था. इसलिए तेजस्वी यादव को वही बात समझ में आ रही है. उधर, मंत्री लेसी सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि रिंटू सिंह की हत्या में नाम आने से मैं स्तब्ध हूं. मेरा नाम इसमें घसीटा गया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भरोसे का है, उन पर आरोप लगाना ठीक नहीं है. हमें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, सब सामने आ जायेगा. उन्होंने कहा कि हमने 20 साल पहले गांव छोड़ दिया, गांव की राजनीति से हमारा कोई मतलब नहीं है. हमारी सरकार किसी को फंसती और बचाती नहीं है.

तेजस्वी यादव के आरोप पर कहा कि जब तेजस्वी यादव पर आरोप लगा था, तो क्या उन्हें जेल भेज दिया गया? अगर हमारे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं तो पहले उनको नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए. लेसी सिंह ने कहा कि मुझे इस केस में बेवजह घसीटा जा रहा है. मैं जांच के लिए तैयार हूं. मंत्री ने कहा है कि तेजस्वी यादव का नाम शक्ति मलिक मामले में आया था. इसलिए तेजस्वी यादव को पहले इस्तीफा देना चाहिए.

Web Title: bihar murder JDU President Lalan Singh attack Tejashwi Yadav will say something and then go on migration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे