बिहारः जमुई में नक्सलियों का आतंक, 2 ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 3, 2018 11:27 IST2018-03-03T11:17:59+5:302018-03-03T11:27:50+5:30

पुलिस और अर्धसैनिक बल मिलकर आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

Bihar: Maoist attack on school in Jamui, 2 people shot dead | बिहारः जमुई में नक्सलियों का आतंक, 2 ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या

बिहारः जमुई में नक्सलियों का आतंक, 2 ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या

बिहार के जमुई जिले के पंचेश्वरी गांव में नक्सलियों ने एक ही परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार रात करीब 2 बजे दर्जनों नक्सली गांव में घुस आए। नक्सलियों ने स्कूल में सो रहे मदन कौड़ा और प्रमोद कौड़ा नाम के दो भाइयों को गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी सुनकर तीसरा भाई रंजीत कौड़ा फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। जब तक सुरक्षा बल पहुंचते नक्सली वहां से जा चुके थे। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं।

रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 अक्टूबर को नक्सलियों ने कुमरतरी गांव में हमला करके मां-बेटे की हत्या कर दी थी। इससे घबराए ग्रामीणों ने पलायन शुरू कर दिया। पलायन बढ़ता देख प्रशासन ने विस्थापित ग्रामीणों को पंचेश्वरी गांव के स्कूल में अस्थाई रूप से ठहराया था। नक्सलियों को यह बात पसंद नहीं आई। नक्सलियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने होली की रात स्कूल को घेर लिया। वहां मौजदू लोगों की पिटाई की और एक ही परिवार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तीसरा भाई किसी तरह जान बचाकर भागा और पुलिस को सूचना दी।

शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल जारी है। पुलिस और अर्धसैनिक बल मिलकर आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

English summary :
Bihar: Maoists terror in Jamui, 2 villagers shot dead. According to media reports, dozens of Naxalites entered the village on Friday night at around 2 o'clock in the night. Naxalites shot dead two brothers, Madan Kouda and Pramod Kauda, ​​who were sleeping in the school.


Web Title: Bihar: Maoist attack on school in Jamui, 2 people shot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे