Bihar LS polls 2024: महागठबंधन में संकट, पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव, 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन, मुश्किल में राजद प्रत्याशी बीमा भारती

By एस पी सिन्हा | Published: March 29, 2024 05:49 PM2024-03-29T17:49:08+5:302024-03-29T17:50:21+5:30

Bihar LS polls 2024: पप्पू यादव ने कहा कि उनका सपना बिहार के सभी 40 सीट पर कांग्रेस का झंडा बुलंद करना है और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना है।

Bihar LS polls 2024 rjd vs congress Crisis Pappu Yadav will contest from Purnia seat file nomination on April 4 RJD candidate Bima Bharti in trouble | Bihar LS polls 2024: महागठबंधन में संकट, पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव, 4 अप्रैल को करेंगे नामांकन, मुश्किल में राजद प्रत्याशी बीमा भारती

file photo

Highlightsयदि इन लोगों की बात नहीं मानी तो मुझे आत्महत्या करना होगा। पप्पू यादव को पूर्णिया से ही लड़ाने की मांग को लेकर उनके समर्थक नारेबाजी करने लगे। महागठबंधन से पप्पू का टिकट काटे जाने से समर्थक नाराज हैं।

Bihar LS polls 2024: बिहार में लोकसभा की सीटों को लेकर महागठबंधन में मामला सुलझने के बाद पूर्णिया लोकसभा सीट राजद के खाते में आने के बाद पूर्व सांसद पप्पू यादव यहां से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने के लिए अड़ गए हैं। उन्होंने पूर्णिया से 4 अप्रैल को नामांकन करने का ऐलान करते हुए कहा कि वह कांग्रेस के सिंबल पर ही यहां से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, यह सीट बंटवारे में पूर्णिया राजद के खाते में गई है। पप्पू यादव ने साफ कर दिया है कि वह पूर्णिया छोड़कर नहीं जाएंगे और यहीं से चुनाव लड़ेंगे। पूर्णिया के लोगों के बिना जिन्दा तो नहीं रह सकते हैं। यदि इन लोगों की बात नहीं मानी तो मुझे आत्महत्या करना होगा। पप्पू यादव ने कहा कि उनका सपना बिहार के सभी 40 सीट पर कांग्रेस का झंडा बुलंद करना है और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना है।

बता दें कि पप्पू यादव को पूर्णिया से ही लड़ाने की मांग को लेकर उनके समर्थक नारेबाजी करने लगे। कुछ समर्थक उनकी गाड़ी के सामने लेट गए और नारे लगाए। समर्थक, पूर्णिया का सांसद कैसा हो पप्पू यादव जैसा हो और साथ दिया है, साथ दो के नारे लगा रहे थे। महागठबंधन से पप्पू का टिकट काटे जाने से समर्थक नाराज हैं।

इसके बाद पप्पू यादव ने कहा कि सीमांचल में कांग्रेस के झंडा को स्थापित करना मेरा पहला कर्तव्य है। कांग्रेस के झंडा से ना मुझे कोई अलग कर सकता है और ना ही मैं अलग होऊंगा। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से पप्पू यादव के इस फैसले को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है। कांग्रेस का कहना है कि बिहार में कहीं भी कोई फ्रेंडली फाइट नहीं होगी।

वहीं, पूर्णिया सीट को लेकर महागठबंधन में चल रही खींचतान पर जदयू ने तंज कसा है। पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया है कि बिहार में इंडी गठबंधन का कैंपेन थीम.. 'पप्पू' को पास कराएंगे पप्पू.. 'पप्पू' को पीएम बनाएंगे पप्पू। बता दें कि लालू यादव ने जदयू छोड़कर आईं विधायक बीमा भारती को यहां से प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में अगर पप्पू यादव चुनाव मैदान में उतरते हैं तो राजद और कांग्रेस के बीच दोस्ताना संघर्ष होना तय माना जा रहा है।

Web Title: Bihar LS polls 2024 rjd vs congress Crisis Pappu Yadav will contest from Purnia seat file nomination on April 4 RJD candidate Bima Bharti in trouble

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे