TMC Mp Shatrughan Sinha : '4 जून को 2004 रीपिट हो जाएगा', टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'परिवर्तन होगा'

By धीरज मिश्रा | Published: March 17, 2024 05:24 PM2024-03-17T17:24:30+5:302024-03-17T17:38:49+5:30

Bihar Lok Sabha Election: आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि 4 जून को 2004 रिपीट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत चल रहा है, जैसा भी चल रहा है पर बहुत मजबूती से चल रहा।

bihar Lok Sabha Election TMC MP Shatrughan Sinha said 2004 will repeat on June 4 | TMC Mp Shatrughan Sinha : '4 जून को 2004 रीपिट हो जाएगा', टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'परिवर्तन होगा'

Photo credit twitter

Highlightsशत्रुघ्न सिन्हा ने कहा बीजेपी अपनी रणनीति के तहत बहुत चीजें नहीं बताते हैं हमें लग रहा है इस बार कहीं 2004 ना दोहरा जाए, 4 जून को 2004 रीपिट हो जाएगा 20 साल बाद जबरदस्त परिवर्तन होगा

Bihar Lok Sabha Election: आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि 4 जून को 2004 रिपीट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत चल रहा है, जैसा भी चल रहा है पर बहुत मजबूती से चल रहा। बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे अपनी रणनीति के तहत बहुत चीजें नहीं बताते हैं। उसे लीडरशिप बताने की क्या जरूरत है। हमें लग रहा है इस बार कहीं 2004 ना दोहरा जाए।

4 जून को 2004 रीपिट हो जाएगा, 20 साल हो रहे हैं। 20 साल बाद जबरदस्त परिवर्तन होगा। उन्होंने कहा कि उस दौरान मैं भी उस सरकार में था। उस समय के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कितना अच्छा कर रहे थे और कितना अच्छा प्रचार हो रहा था। इसके बावजूद 2004 में मनमोहन सिंह पीएम बने।

बीजेपी ने कहा, अबकी बार 400 पार

लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद से ही बीजेपी बिहार के एक्स हैंडल से कई फोटो शेयर किए गए। इन फोटो पर केपशन दिया गया कि हर लोकसभा सीट पर मोदी जी सुपरहिट। दूसरी तरफ फिल्मों के गानों और छोटी-छोटी क्लिप के माध्यम से वीडियो बनाकर शेयर किया जा रहा है।

आसनसोल से टीएमसी ने बनाया है उम्मीदवार

शत्रुघ्न सिन्हा को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टीएमसी ने आसनसोल से उम्मीदवार बनाया है। सिन्हा के खिलाफ अभी बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। लेकिन, बीजेपी की पहली लिस्ट में आसनसोल से भोजपुरी फिल्मों के एक्टर-गायक पवन सिंह को टिकट मिला था। सोशल मीडिया पर पवन के खिलाफ ट्रोलिंग हुई। उन पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने बंगाल की महिलाओं के खिलाफ गाने गए।

हालांकि, पवन ने कहा कि उन्होंने गाने नहीं गाए। इसके अगले दिन उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। बीते दिनों पहले उन्होंने कहा है कि वह चुनाव लड़ेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि सिन्हा के खिलाफ मैदान में बीजेपी किसे उतारती है।

 

Web Title: bihar Lok Sabha Election TMC MP Shatrughan Sinha said 2004 will repeat on June 4

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे