Bihar Lok Sabha Election Result 2024: किसी को कोई ऑफर नहीं मिल रहा, NDA एकजुट और वह दिन दूर नहीं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे शपथ, चिराग का तेजस्वी यादव पर हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: June 5, 2024 14:44 IST2024-06-05T14:43:20+5:302024-06-05T14:44:18+5:30

Bihar Lok Sabha Election Result 2024: स तरह से मुख्यमंत्री जी ने हमारे गठबंधन को मजबूती देने का काम किया। हमारा तो बिहार में शानदार प्रदर्शन रहा।

Bihar Lok Sabha Election Result 2024 Chirag paswan attack Tejashwi Yadav No one any offer NDA united day not far when PM Narendra Modi will take oath | Bihar Lok Sabha Election Result 2024: किसी को कोई ऑफर नहीं मिल रहा, NDA एकजुट और वह दिन दूर नहीं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे शपथ, चिराग का तेजस्वी यादव पर हमला

file photo

Highlightsश्रेय जितना पीएम मोदी को जाता है, उतना ही हमारे मुख्यमंत्री जी को भी जाता है।एनडीए पूरी तरह से एकजुट है, इसमें कहीं कोई शक नहीं है।नए सिबंल को कम समय तक घर-घर पहुंचाना बड़ी बात थी।

Bihar Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद अब बिहार में सियासी गहमागहमी और बढ़ गई है। एनडीए के घटक दलों के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में लोजपा(रा) प्रमुख चिराग पासवान ने आज बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की। मुलाकात के तुरंत बाद चिराग पासवान अपने पांचों नव-निर्वाचित सांसदों को लेकर दिल्ली रवाना हो गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हुई मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बात की और कहा है कि आज बातचीत नहीं सिर्फ बधाई देने का दिन था। जिस तरह से मुख्यमंत्री जी ने हमारे गठबंधन को मजबूती देने का काम किया। हमारा तो बिहार में शानदार प्रदर्शन रहा।

उसका श्रेय जितना पीएम मोदी को जाता है, उतना ही हमारे मुख्यमंत्री जी को भी जाता है। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है, इसमें कहीं कोई शक नहीं है। हम लोगों के लिए उत्साह की बात है कि एक नए नाम के साथ पार्टी के नए सिबंल को कम समय तक घर-घर पहुंचाना बड़ी बात थी। लेकिन लोगों ने बहुत कम समय में मुझे और मेरी पार्टी के तमाम सांसदों को अपना भरपूर प्यार दिया है।

उन्होंने कहा कि यह एनडीए को मिला जनादेश है। साथ मिलकर चुनाव लड़े और साथ मिलकर ही सरकार बनाने जा रहे हैं। इंडी गठबंधन से ऑफर मिलने के सवाल पर चिराग ने कहा कि इंडी गठबंधन उनसे क्यों संपर्क करेगा? वहीं, तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि मोदी फैक्टर खत्म हो चुका है।

इसपर चिराग ने कहा कि चार सीट जीतकर तेजस्वी को इतना घमंड किस बात का हो गया है। तेजस्वी यादव किसी चीज की जानकारी नहीं रखते हैं। उनको जमीनी हकीकत की जानकारी नहीं होती है। बड़े-बड़े बयान देकर वह देश और प्रदेश की राजनीति के सिद्ध नहीं कर सकते हैं। 4 सीट जीतने पर बड़ी बातें कर रहे हैं।

Web Title: Bihar Lok Sabha Election Result 2024 Chirag paswan attack Tejashwi Yadav No one any offer NDA united day not far when PM Narendra Modi will take oath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे