'जदयू में अब कुछ बचा ही नहीं है...', बोले लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पार्टी के अस्तित्व पर ही उठाया सवाल-कही यह बात
By एस पी सिन्हा | Published: January 27, 2023 06:51 PM2023-01-27T18:51:25+5:302023-01-27T19:01:03+5:30
आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के तरफ अपनी हिस्सेदारी की मांग को ठीक करार देते हुए चिराग ने कहा है कि वह बिल्कुल सही कह रहे हैं।

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो
पटना: बिहार में उपेंद्र कुशवाहा को लेकर जदयू के भीतर बड़ी खींचतान मची हुई है। एक तरफ कुशवाहा पार्टी में हिस्सेदारी मांग रहे हैं तो दूसरी तरह मुख्यमंत्री नीतीश और उनके करीबी नेता कह रहे हैं कि इनको किस तरह की हिस्सेदारी चाहिए, इनके पास खुद का कोई वोट बैंक नहीं है। इसके साथ ही जदयू के तरफ से यह भी कहा गया है कि किराएदार हिस्सेदार नहीं हो सकता है।
ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में बढ़ते तकरार के बीच अब लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जदयू में अब कुछ नहीं बचा है।
जदयू को लेकर क्या बोले चिराग पासवान
इस पर बोलते हुए चिराग पासवान ने कहा कि जिस पार्टी के नेता ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर दूसरे दल के नेता को अपना नेता मान लिया है, ऐसे में उस पार्टी का अस्तित्व क्या बचता है? उन्होंने कहा है कि बिहार में क्या राजनीति हो रही है? सबको अपना ही पड़ा हुआ है।
उपेंद्र कुशवाहा की अपनी हिस्सेदारी की मांग को चिराग पासवान ने ठहराया है सही
मामले में चिराग पासवान ने आगे कहा है कि यह सारा विषय पार्टी गठबंधन के अंदर का विषय है। इसे सुलझाने के लिए वो आपस में बातचीत कर लें। इसके आलावा भी बिहार की राजनीति में कई ज्वलंत समस्याएं हैं, जिसकी चर्चा होनी चाहिए। अब जदयू के अंदर बचा ही क्या है जो इस तरह की बात की जा रही है।
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के तरफ अपनी हिस्सेदारी की मांग को ठीक करार देते हुए चिराग ने कहा कि वह बिल्कुल सही कह रहे हैं। नीतीश कुमार को कुछ व्यक्तियों के द्वारा हैंडल किए जा रहे हैं और अब नीतीश कुमार ही बताएंगे की उनको कौन हैंडल कर रहा है उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी पार्टी है, जिसके नेता खुद की पार्टी से मुख्यमंत्री के रूप में अपने आलावा दूसरा चेहरा तक नहीं मानते है।