बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन विपक्ष ने चलाया समानांतर सदन, तेजस्वी यादव बनाए गए सीएम, अवध बिहारी बने स्पीकर

By एस पी सिन्हा | Published: June 30, 2022 09:03 PM2022-06-30T21:03:33+5:302022-06-30T21:06:48+5:30

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में खूब हंगामा देखने को मिला। सत्र के आखिरी दिन विपक्ष ने एक और अलग अंदाज में प्रदर्शन किया और अलग से एक समानांतर सदन की बैठक चलाई.

Bihar Legislative Assembly monsoon session opposition ran a parallel house, Tejashwi Yadav name as CM | बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन विपक्ष ने चलाया समानांतर सदन, तेजस्वी यादव बनाए गए सीएम, अवध बिहारी बने स्पीकर

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन विपक्ष ने चलाया समानांतर सदन (फोटो- ट्विटर)

पटना: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के अंतिम दिन विपक्षी सदस्यों ने अलग से एक समानांतर सदन की बैठक चलाई. इस दौरान जमकर हंसी मजाक भी होता रहा. सवाल जवाब भी हुए, सरकार के ऊपर आरोप भी लगाए गए और साथ ही साथ विधानसभा वाले लड्डू और गाजा की दावत दी हुई. 

तेजस्वी यादव ने अवध बिहारी चौधरी को सदन का अध्यक्ष बनाया और कार्यवाही शुरू हो गई. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही माले विधायक महबूब आलम ने सरकार बनाने का प्रस्ताव लाया.

दरअसल, बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान अग्निपथ योजना के विरोध में विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला. विपक्ष का कहना है कि सदन में उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. इससे नाराज होकर विपक्ष ने अलग से सदन बैठा लिया. तेजस्वी यादव ने अवध बिहारी चौधरी को सदन का विधानसभा अध्यक्ष बनाया और कार्यवाही शुरू हो गई. 

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही माले विधायक महबूब आलम ने सरकार बनाने का प्रस्ताव भी ला दिया और लगे हाथ तेज प्रताप यादव ने इसका समर्थन भी कर दिया. महागठबंधन की ओर से स्पीकर बनाए गए अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि एआईएमआईएम के चार सदस्य के जुडते ही राजद की संख्या 80 हो गई. कांग्रेस के 19 और वाम दल के 16 विधायक हैं. ऐसे में हमलोग की संख्या सबसे बडी हो गई. हम सदन में सबसे बडी पार्टी के रूप में राजद को घोषित करते हैं. 

वही विपक्ष के इस सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री की भूमिका में नजर आ रहे थे. इस दौरान सरकार का भी गठन किया गया. तेजस्वी यादव को सदन का नेता बनाया गया. विपक्ष के सदन में इस दौरान लड्डू, गाजा के साथ-साथ पकौडा भी चला. मौजूद नेताओं ने इसका जमकर लुफ्त उठाया.

Web Title: Bihar Legislative Assembly monsoon session opposition ran a parallel house, Tejashwi Yadav name as CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे