VIDEO: बिहार में केरल से लौटे प्रवासी मजदूरों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, श्रमिक बोले- खाने को पैसे नहीं हैं किराया कहां से दें

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 4, 2020 12:20 IST2020-06-04T12:20:52+5:302020-06-04T12:20:52+5:30

बिहार से इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जब प्रशासन द्वारा बर्बरता दिखाई गई है। लॉकडाउन में काम बंद होने की वजह से देश में लाखों प्रवासी मजदूरों ने पलायन किया है।

Bihar lathi charge on Migrant labour who comes special train from kerala | VIDEO: बिहार में केरल से लौटे प्रवासी मजदूरों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, श्रमिक बोले- खाने को पैसे नहीं हैं किराया कहां से दें

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsकेरल से आए एक प्रवासी मजदूर ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान हम लोग दो महीने तक केरल में फंसे हुए थे।प्रवासी मजदूरों ने दावा किया है कि वो केरल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चले थे और उन्हें छपरा और जहानाबाद जाना था लेकिन उन्हें कटिहार ले आया गया।

पटना:बिहार के कटिहार में केरल से स्पेशल ट्रेन से आए प्रवासी मजदूरों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि जब केरल से आए प्रवासियों को कटिहार जंक्शन पर उतरने के बाद अन्य जिलों में जाने के लिए बस नहीं मिली तो उन्होंने जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने जीआरपी चौक को जाम कर दिया। जिसके बाद नाराज ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग किया और जमकर लाठीचार्ज किया। 

इस घटना का वीडियो ट्विटर पर एनडीटीवी के पत्रकार मनीष ने भी शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा है, ये देखिए बिहार के कटिहार में गांव जाने के लिए बस की मांग करने पर श्रमिकों पर कैसे लाठीचार्ज कर रहे हैं।

एनडीटीवी ने अपने रिपोर्ट में लिखा है, कटिहार में फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। वरीय पदाधिकारियों ने बस की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। 

सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। 

केरल से आए एक प्रवासी मजदूर ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान हम लोग दो महीने तक केरल में फंसे हुए थे। दो महीने हमने वहां किसी भी तरीके से गुजारा कर लिया था। अब यहां आए हैं तो ये हमसे पैसे मांग रहे हैं। जब हमारे पास खाने के लिए भी कुछ नहीं है तो हम पैसे कहां से देंगे।   

प्रवासी मजदूरों ने दावा किया है कि वो केरल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चले थे और उन्हें छपरा और जहानाबाद जाना था लेकिन उन्हें कटिहार ले आया गया। जब उनक जेब में पैसे नहीं हैं तो वह अपने घर कैसे जाएंगे। मजदूरों की मांग थी कि जिला प्रशासन उनके लिए बस की सुविधा मुहैय्या करवाए। 

Web Title: Bihar lathi charge on Migrant labour who comes special train from kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे