बिहार: लालू के लाल और मंत्री तेजप्रताप यादव ने उड़ाई नियम- कानून की धज्जियां, देखती रह गई पुलिस

By एस पी सिन्हा | Published: October 26, 2023 08:00 PM2023-10-26T20:00:20+5:302023-10-26T20:03:25+5:30

दरअसल, दूर्गा पूजा के दौरान शांति रहे इसके लिए बिहार पुलिस ने पूरे राज्य के लिए आदेश जारी किया था कि दूर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजाया जायेगा। लेकिन यह आदेश आम लोगों के लिए था। तेजप्रताप यादव ने पुलिस के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए डीजे बजाते हुए विसर्जन जुलूस निकाला। 

Bihar Lalu's son and minister Tej Pratap Yadav flouted rules and regulations, police kept watching | बिहार: लालू के लाल और मंत्री तेजप्रताप यादव ने उड़ाई नियम- कानून की धज्जियां, देखती रह गई पुलिस

बिहार: लालू के लाल और मंत्री तेजप्रताप यादव ने उड़ाई नियम- कानून की धज्जियां, देखती रह गई पुलिस

Highlightsबुधवार को तेजप्रताप यादव खुद प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस लेकर निकले थेउनकी उपस्थिति में प्रतिमा विसर्जन जुलूस में डीजे बजता हुआ चल रहा थाजबकि बिहार पुलिस ने कहा था कि दूर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजाया जायेगा

पटना: लालू के लाल और सूबे के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने नियम कानून की धज्जियां उड़ा दी और पुलिस तमाशबीन बन देखती रही। दरअसल, दूर्गा पूजा के दौरान शांति रहे इसके लिए बिहार पुलिस ने पूरे राज्य के लिए आदेश जारी किया था कि दूर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजाया जायेगा। लेकिन यह आदेश आम लोगों के लिए था। तेजप्रताप यादव ने पुलिस के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए डीजे बजाते हुए विसर्जन जुलूस निकाला। 

तेजप्रताप यादव ने मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर बांके बिहारी मंदिर बनवा रखा है। उसी मंदिर में इस साल तेजप्रताप यादव की ओर से मां दूर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। बुधवार को तेजप्रताप यादव खुद प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस लेकर निकले थे। उनके प्रतिमा विसर्जन जुलूस में डीजे बजता हुआ चल रहा था। 

विसर्जन यात्रा लेकर निकले तेजप्रताप बिहार के मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के सामने से गुजरे। इस इलाके में हर समय सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। उनके सामने से तेजप्रताप प्रतिमा विसर्जन के लिए डीजे बजाते हुए गुजरे लेकिन कार्रवाई करने की हिम्मत किसी की नहीं हुई। तेजप्रताप प्रतिमा विसर्जन यात्रा को लालू-राबड़ी आवास भी लेकर गये। उसके बाद वे शहर से गुजरते हुए गंगा नदी किनारे पहुंचे, जहां प्रतिमा का विसर्जन किया गया। आज पटना के सिटी एसपी वैभव शर्मा ने दूर्गा पूजा को लेकर प्रेस कांफ्रेस की। 

सिटी एसपी ने कहा कि कुछ दूर्गा पूजा आयोजकों द्वारा नियमों का पालन नहीं किये जाने की शिकायत मिली है, उनके खिलाफ छानबीन की जा रही है। इस बीच मीडिया ने सवाल पूछा कि क्या तेजप्रताप यादव के खिलाफ भी कार्रवाई होगी जो राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के सामने से डीजे बजाते हुए निकले थे? सिटी एसपी ने कहा कि जितने भी मामले होंगे उनका अनुसंधान कर कार्रवाई की जायेगी।

Web Title: Bihar Lalu's son and minister Tej Pratap Yadav flouted rules and regulations, police kept watching

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे