बिहारः कटिहार में पंचायत का तुगलकी फरमान, अवैध संबंध का शक, महिला-पुरुष को खूंटे से बांधकर पीटा, आधा सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया

By एस पी सिन्हा | Updated: November 5, 2020 18:25 IST2020-11-05T18:23:50+5:302020-11-05T18:25:15+5:30

अवैध संबंध के शक में जानवर की तरह खूंटे से बांधकर पीटा गया है. इसके बाद दोनों का आधा सिर मुंडवाकर गांव में भी घुमाया गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. 

Bihar Katihar crime case Panchayat illegal relationship couple half-head shaved village | बिहारः कटिहार में पंचायत का तुगलकी फरमान, अवैध संबंध का शक, महिला-पुरुष को खूंटे से बांधकर पीटा, आधा सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया

पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी युवक उसके चाचा के खेत में काम करता है. शाम को वह मजदूरी लेने के घर आया था.

Highlightsगांव के ही कुछ युवकों ने तुगलकी सजा देते हुए दोनों के सिर मुंडवाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी.दोनों पीड़ित फरियाद करते रहे कि उनके बीच ऐसी कोई बात नहीं है फिर लोगों ने उनके साथ दुर्व्यहार करते हुए पूरे गांव के चक्कर लगवाए.गांव में लोगों की खासी भीड़ लगी रही, लेकिन वहां मौजूद किसी ने भी इनकी फरियाद नहीं सुनी.

पटनाः बिहार के कटिहार जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में एक पुरुष और महिला के बीच अवैध संबंध का शक बताकर गांव के ही कुछ युवकों ने तुगलकी सजा देते हुए दोनों के सिर मुंडवाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी.

अवैध संबंध के शक में जानवर की तरह खूंटे से बांधकर पीटा गया है. इसके बाद दोनों का आधा सिर मुंडवाकर गांव में भी घुमाया गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालत तो यह थी कि दोनों पीड़ित फरियाद करते रहे कि उनके बीच ऐसी कोई बात नहीं है फिर लोगों ने उनके साथ दुर्व्यहार करते हुए पूरे गांव के चक्कर लगवाए.

इस बीच गांव में लोगों की खासी भीड़ लगी रही, लेकिन वहां मौजूद किसी ने भी इनकी फरियाद नहीं सुनी. यहां भटवाड़ा पंचायत बोरा संथाली टोला में एक महिला और युवक को जानकर की तरह खूंटे में बांधकर पीटा गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला और युवक के बीच अवैध संबंध है. हालांकि महिला और पुरुष का कहना है कि उनके बीच ऐसा कुछ नहीं है.

पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी युवक उसके चाचा के खेत में काम करता है. शाम को वह मजदूरी लेने के घर आया था. इस दौरान लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद पंचायत ने खूंटे से बांध कर पीटने और फिर सिर मुंडवा कर गांव में घुमाने का तालिबानी फरमान सुनाया.

पीड़ित नूर मोहम्मद भी कहते हैं कि इस महिला के साथ उनका कोई गलत संबंध नहीं है, वह मजदूरी लेने आया था. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर अवैध संबंध के आरोप में इस तरह का सजा दी. उधर, पूरे मामले पर कटिहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने मामले में संज्ञान लेने के बजाए वो पल्ला झाड़ने वाला बेतुका बयान देते नजर आए. उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा का अभाव है और आए दिन ऐसी घटना होती रहती है. मेरे संज्ञान में आया तो हम कार्रवाई करेंगे.

Web Title: Bihar Katihar crime case Panchayat illegal relationship couple half-head shaved village

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे