बिहार: जीतन राम मांझी ने अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर कहा, बिहार में कानून-व्यवस्था यूपी से बेहतर

By एस पी सिन्हा | Updated: April 16, 2023 17:59 IST2023-04-16T17:59:08+5:302023-04-16T17:59:08+5:30

अतीक अहमद हत्याकांड पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति यूपी की तुलना में काफी अच्छी है।

Bihar: Jitan Ram Manjhi said regarding Atiq Ahmed murder case, law and order in Bihar is better than UP | बिहार: जीतन राम मांझी ने अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर कहा, बिहार में कानून-व्यवस्था यूपी से बेहतर

बिहार: जीतन राम मांझी ने अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर कहा, बिहार में कानून-व्यवस्था यूपी से बेहतर

Highlightsअतीक अहमद हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति यूपी की तुलना में काफी अच्छी हैबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में हुई अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को बताया प्लानिंगविपक्षी एकता पर मांझी ने कहा देश भर में विपक्ष एकजुट है और मोदी सरकार को गद्दी से उतारना है

पटना: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने पहुंचे पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। अतीक अहमद हत्याकांड पर उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति यूपी की तुलना में काफी अच्छी है। वहीं विपक्षी एकता पर बड़ा बयान देते हुए मांझी ने कहा कि देश भर में विपक्ष एकजुट है और मोदी सरकार को गद्दी से उतारना है।

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हुई हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि जो कुछ हुआ, वह प्लानिंग थी। आप देखिए ये लोग कहते हैं कि बिहार में जंगल राज है। अब देखिए उत्तर प्रदेश में पुलिस के सामने हत्या हो रही है, कैसा राज है? आप ही बताएं कि पत्रकार के भेष में हत्या कर रहे हैं और प्रशासन क्या कर रहा है? यह सोंचा समझा प्लान है। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात क्या सच में एनडीए में जाने की योजना है? इस सवाल उन्होंने कहा कि ऐसा सवाल मत कीजिए। हमने साफ कर दिया है कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं और मरते दम तक रहेंगे। उन्होंने कहा कि इधर-उधर की बात नहीं करना है। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलना है। इससे ज्यादा क्या कहेंगे? देखते नहीं हैं कि केंद्र की सरकार क्या कर रही है? कैसे युवाओं को ठगा जा रहा है। देश भर में विपक्ष एकजुट है और मोदी सरकार को गद्दी से उतारना है। 

बता दें कि राजधानी पटना स्थित होटल पनाश में आज हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक हुई। जिसमें कई राज्यों के नेताओं ने शिरकत किया। इसमें हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन, प्रदेश महासचिव राजेश पांडे और हम प्रवक्ता विजय यादव सहित कई नेता मौजूद थे। 
 

Web Title: Bihar: Jitan Ram Manjhi said regarding Atiq Ahmed murder case, law and order in Bihar is better than UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे