Bihar IAS-IPS: सुबह से फोन कर रहा हूं अधिकारी नहीं उठा रहे?, नौकरशाहों से जदयू सांसद त्रस्त?, तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर हमला बोला, शेयर किया वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: October 4, 2024 15:25 IST2024-10-04T15:20:49+5:302024-10-04T15:25:40+5:30

Bihar JDU-RJD: तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा है कि “ये वाल्मीकि नगर से जदयू के सांसद है। नौकरशाही से त्रस्त बेचारे सांसद महोदय की बेबसी और बेचारगी देखिए। डीएम-एसपी को तो छोड़िये सुबह से फोन किए जा रहे हैं, लेकिन छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा”।

Bihar JDU-RJD JDU MP troubled bureaucrats Tejashwi Yadav attacked CM Nitish Kumar by tweeting shared video | Bihar IAS-IPS: सुबह से फोन कर रहा हूं अधिकारी नहीं उठा रहे?, नौकरशाहों से जदयू सांसद त्रस्त?, तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर हमला बोला, शेयर किया वीडियो

file photo

Highlightsजदयू सांसद कहते दिख रहे हैं कि सुबह से फोन कर रहे हैं कोई नहीं उठा रहा है। वीडियो शेयर कर बताया है कि कैसे बिहार में जदयू कोटे के सांसद ही नौकरशाही से त्रस्त हैं। डीके-एनके मॉडल पर चल रहे बिहार के अधिकारियों को किसी का डर नहीं है?

पटनाः बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों दुबई के दौरे पर हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। लेकिन उनकी नजर बिहार की सियासत पर ही हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि कैसे बिहार में जदयू कोटे के सांसद ही नौकरशाही से त्रस्त हैं। इस वीडियो में जदयू सांसद कहते दिख रहे हैं कि सुबह से फोन कर रहे हैं कोई नहीं उठा रहा है।

तेजस्वी ने एक्स पर लिखा है कि “ये वाल्मीकि नगर से जदयू के सांसद है। नौकरशाही से त्रस्त बेचारे सांसद महोदय की बेबसी और बेचारगी देखिए। डीएम-एसपी को तो छोड़िये सुबह से फोन किए जा रहे हैं, लेकिन छोटा बाबू भी फोन नहीं उठा रहा”।

उन्होंने आगे लिखा है कि “नेताओं को सरकार की बदनामी का डर रहता है लेकिन डीके-एनके मॉडल पर चल रहे बिहार के अधिकारियों को किसी का डर नहीं है? मुख्यमंत्री को तो होश ही नहीं है। मुख्यमंत्री अपने ही दल के नेताओं के फीडबैक पर काम नहीं करते विपक्ष की तो छोड़ ही दीजिए”।

Web Title: Bihar JDU-RJD JDU MP troubled bureaucrats Tejashwi Yadav attacked CM Nitish Kumar by tweeting shared video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे