सबसे बड़े कॉर्पोरेट घोटाले पर अमित शाह चुप्पी साधे हुए हैं, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा- यदि साहस है तो अपने पालतू तोतों को लगाइए, जांच कराइए...

By एस पी सिन्हा | Published: April 4, 2023 04:15 PM2023-04-04T16:15:17+5:302023-04-04T16:16:09+5:30

अमित शाह जी, आप देश से भ्रष्टाचार समाप्त करने का दंभ भरते हैं तो देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घोटाले पर मौन धारण क्यों किये हुए हैं? यदि साहस है तो अपने पालतू तोतों को लगाइए, जांच कराइए और दोषी को दंड दीजिये। आपकी ज़िम्मेवारी थी लेकिन आप मौन हैं..!

bihar JDU President Lalan Singh said Amit Shah is keeping silence biggest corporate scam If you have courage plant your pet parrots get them investigated | सबसे बड़े कॉर्पोरेट घोटाले पर अमित शाह चुप्पी साधे हुए हैं, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा- यदि साहस है तो अपने पालतू तोतों को लगाइए, जांच कराइए...

देश की जनता द्वारा निवेश की गई गाढ़ी कमाई पर संज्ञान लिया और जांच का आदेश दिया।

Highlightsदेश की जनता द्वारा निवेश की गई गाढ़ी कमाई पर संज्ञान लिया और जांच का आदेश दिया।अमित शाह ने रविवार को नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश और तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला था। नीतीश-तेजस्वी की सरकार को बिहार के लोगों की चिंता नहीं है और उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया है।

पटनाः जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़े कॉर्पोरेट घोटाले पर अमित शाह चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि भाजपा हमेशा भ्रष्टचार समाप्त करने की बात करती है, लेकिन इस मामले में आखिर चुप्पी क्यों साधे हुए है? 

ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “अमित शाह जी, आप देश से भ्रष्टाचार समाप्त करने का दंभ भरते हैं तो देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घोटाले पर मौन धारण क्यों किये हुए हैं? यदि साहस है तो अपने पालतू तोतों को लगाइए, जांच कराइए और दोषी को दंड दीजिये। आपकी ज़िम्मेवारी थी लेकिन आप मौन हैं..!

इस देश की न्यायपालिका को प्रणाम करता हूं, जिसने देश की जनता द्वारा निवेश की गई गाढ़ी कमाई पर संज्ञान लिया और जांच का आदेश दिया। हां, आपके पालतू तोतों को समय भी नहीं है। वे तो आपके विरोधियों को लपेटने में व्यस्त हैं, आपके नजदीकियों के पास फटकने की उनमें हिम्मत कहां है..!

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश और तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला था। बिहार में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा को लेकर अमित शाह ने कहा था कि नीतीश-तेजस्वी की सरकार को बिहार के लोगों की चिंता नहीं है और उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया है।

शाह ने कहा था कि हिंसा को लेकर गवर्नर से बात करने पर ललन बाबू नाराज हो गए। अमित शाह के इस बयान के बाद ललन सिंह गृह मंत्री पर लगातार हमले बोल रहे हैं। सोमवार को भी ललन सिंह ने कहा था कि भाजपा हताशा में आ गई है और बौखलाहट में है।

Web Title: bihar JDU President Lalan Singh said Amit Shah is keeping silence biggest corporate scam If you have courage plant your pet parrots get them investigated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे