बिहारः गए थे दबंगई दिखाने, लेकिन ग्रामीणों ने जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज को बना लिया बंधक, निकाली हेकड़ी

By एस पी सिन्हा | Published: March 7, 2021 08:45 PM2021-03-07T20:45:53+5:302021-03-07T20:46:53+5:30

बताया जाता है कि गोपालपुर से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल रविवार को बांका जिले के श्याम बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास की जमीन कब्जाने पहुंचे थे.

Bihar JDU MLA Narendra Kumar Neeraj as hostage removed trapped show bullying villagers took banka | बिहारः गए थे दबंगई दिखाने, लेकिन ग्रामीणों ने जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज को बना लिया बंधक, निकाली हेकड़ी

थानाध्यक्ष राजिकशोर सिंह के निर्देश पर एसआई केदार पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया. (file photo)

Highlightsचार वाहनों में दर्जनभर गुर्गों के साथ पहुंचे विधायक ने स्थानीय नंदिकशोर साह से बदतमीजी की और उन्हें उठाकर ले जाने की कोशिश की.साह के साथ खड़े लोगों ने इसका विरोध किया. इसी बीच भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुट गए. लोगों ने करीब 1 घंटे तक विधायक और उनके गुर्गें को बंधक बनाए रखा.

बांकाः जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज को दबंगई महंगी पड़ गई. हथियारों से लैस होकर अपने गुर्गों के साथ जमीन कब्जे के मामले में मौके पर पहुंचे जदयू विधायक को गांव के लोगों ने बंधक बना लिया.

तकरीबन एक घंटे तक घेरे खड़े रहे लोगों ने विधायक द्वारा माफी मांगने के बाद उन्हें छोड़ा. बताया जाता है कि गोपालपुर से विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल रविवार को बांका जिले के श्याम बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास की जमीन कब्जाने पहुंचे थे. चार वाहनों में दर्जनभर गुर्गों के साथ पहुंचे विधायक ने स्थानीय नंदिकशोर साह से बदतमीजी की और उन्हें उठाकर ले जाने की कोशिश की.

साह के साथ खड़े लोगों ने इसका विरोध किया. इसी बीच भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जुट गए. लोगों ने करीब 1 घंटे तक विधायक और उनके गुर्गें को बंधक बनाए रखा. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजिकशोर सिंह के निर्देश पर एसआई केदार पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया.

मांगी माफी, तब जाने मिला पुलिस के पहुंचने के बाद जदयू विधायक ने स्थानीय लोगों से माफी भी मांगी तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इस तरह हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद विधायक अपने गुगार्ें के साथ वहां से रवाना हुए. ये है मामला बताया जाता है कि गांव की करीब 20 एकड़ जमीन को विधायक खुद की जमीन बता रहे थे.

उनका कहना था कि उन्होंने इसे शंभू राय सहित अन्य भाइयों से खरीदी थी. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि करीब 50 वर्षों से इस जमीन पर स्थानीय लोगों का कब्जा है. जिस पर वह लोग मकान बनाकर रह रहे हैं. अब यह जांच का विषय है कि एक ही जमीन दो-दो लोगों के नाम पर कैसे हो सकती है.

Web Title: Bihar JDU MLA Narendra Kumar Neeraj as hostage removed trapped show bullying villagers took banka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे