बिहार: नीतीश कुमार के मंत्री को मिली धमकी, छोड़ दो JDU नहीं तो मार देंगे गोली
By एस पी सिन्हा | Updated: July 5, 2018 20:13 IST2018-07-05T20:13:41+5:302018-07-05T20:13:41+5:30
बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी अब मंत्री को भी खुले तौर पर धमकी देने से बाज नही आ रहे हैं। सूबे में अल्पसंख्यक व गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है।

बिहार: नीतीश कुमार के मंत्री को मिली धमकी, छोड़ दो JDU नहीं तो मार देंगे गोली
पटना,5 जुलाई: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी अब मंत्री को भी खुले तौर पर धमकी देने से बाज नही आ रहे हैं। सूबे में अल्पसंख्यक व गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को जदयू नहीं छोडने पर गोली मारकर हत्या किये जाने की धमकी दी गई है।जिसको लेकर खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद ने राजधानी पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है कि फोन नंबर ट्रेस करने की कोशिश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय फोन आया उस दौरान मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद अपने सरकारी आवास पर थे। इसी दौरान उनके फोन पर दो बार कॉल किया गया। हालांकि, तीसरी बार में उन्होंने कॉल रिसीव किया। कॉल उठाते ही अपराधी ने कहा कि जदयू छोड दो नहीं तो हम तुम्हारी हत्या कर देंगे। मंत्री खुर्शीद आलम कुछ कहते इससे पहले ही अपराधी ने फोन काट दिया।
RJD Foundation Day: तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी को पहनाया मुकुट, बोले- छोटे भाई को बहुत आगे बढ़ना है
धमकी के बाद मंत्री ने तुरंत कोतवाली थाने में फोन कर के मामले की जानकारी दी। बात दें कि फिरोज अहमद उर्फ खुर्शीद बिहार के मोतिहारी जिले के नौसिकटा विधानसभा इलाके से विधायक हैं। इससे पहले भी उन्हें तीन बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। पिछले साल धमकी मामले में एक दिव्यांग को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल फोन कर वाले के बारे में पुलिस पता लगा रही है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।