बिहार: कुढ़नी में शराब बांटने का ट्वीट किये जाने पर उलझे जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा, हो रहे हैं ट्रोल

By एस पी सिन्हा | Updated: December 3, 2022 17:31 IST2022-12-03T17:27:03+5:302022-12-03T17:31:16+5:30

जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वो कुढ़नी उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए कथिततौर से शराब बांट रही है। इस संबंध में कुशवाहा ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसके कारण वो ट्रोल हो रहे हैं। दरअसर कुशवाहा द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो यूपी का है और काफी पुराना बताया जा रहा है।

Bihar: JDU leader Upendra Kushwaha gets trolled for tweeting about distribution of liquor in Kudhni | बिहार: कुढ़नी में शराब बांटने का ट्वीट किये जाने पर उलझे जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा, हो रहे हैं ट्रोल

फाइल फोटो

Highlightsजदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कुढ़नी उपचुनाव को लेकर भाजपा पर लगाया सनसनीखेज आरोप कुशवाहा ने ट्वीट करके आरोप लगाया कि भाजपा शराब के जरिये वोट खरीदने का प्रयास कर रही है कुशवाहा ने वीडियो इसका साझा किया है, जिसे काफी पुराना और बिहार का न होकर यूपी का बताया जा रहा है

पटना: बिहार में कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आज चुनावी प्रचार के अंतिम दिन जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने शराब बांटते एक वीडियो जारी करके सियासी हलके में सनसनी फैला दी। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें सरेआम शराब बांटी जा रही थी। कुशवाहा ने इस वीडियो के साथ लिखा- "कुढ़नी विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भाजपा का ज़मीनी अभियान। "दारू लो-वोट दो"। देश बदल रहा है।" वीडियो में कुछ लोग भाजपा का टोपी और पट्टा लगाए दिख रहे हैं और वीडियो में शराब बांटी जा रही है।

उपेंद्र कुशवाहा ने दारू बांटने का वीडियो कथिततौर से कुढ़नी का बताया है। साथ ही आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में शराब बांटकर वोट लेने की कोशिश कर रही है। हालांकि उपेन्द्र कुशवाहा शराब वाला वीडियो ट्वीट कर खुद फंसते दिख रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि उपेंद्र कुशवाहा के इस वीडियो से उनकी ही सरकार की फजीहत हो गई।

दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने जिस वीडियो को कुढ़नी उपचुनाव का बताते हुए ट्विट किया है, वह सालों पुराना वीडियो है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव का है और लगभग पांच साल पहले वायरल हुआ था। कुशवाहा के ट्वीट के बाद यूजर्स उनका मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि यह वीडियो पांच साल पुराना है।

इसके अलावा सवाल यह उठाया जा रहा है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार ये दावा कर रहे हैं कि शराब पर उन्होंने नकेल कस दिया है। जबकि उपेंद्र कुशवाहा के वीडियो में दिख रहा है कि सैकड़ों लोगों के बीच खुलेआम शराब की बोतल से पैग बनाकर दिया जा रहा है। यानि पुलिस और सरकार का कोई खौफ नहीं। 

ट्विटर पर एक यूजर ने उपेंद्र कुशवाहा को जवाब दिया- महोदय, मतलब बिहार मे शासन व प्रशासन पूरी तरह से फेल है अब तो नैतिकता के आधार पर माननीय मुख्यमंत्री जी कों इस्तीफा दें देनी चाहिए या फिर पूर्णतः शराब कों चालू कर देनी चाहिए। एक और यूजर ने लिखा कि जब सरकार में खुद हैं तो कर क्या रहे हैं?

ट्विटर पर लखीसराय नाम से एक जवाब है, जिसमें लिखा गया है... फिर प्रशासन क्या कर रहा है? बिहार में तो पूर्ण शराबबंदी है.. फिर दारू कैसे बांटा जा रहा है ? उधर भाजपा नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा और जदयू पर तीखा हमला बोला है। भाजपा नेताओं ने कहा है कि जदयू के नेताओं को ये पता चल गया है कि कुढ़नी में करारी हार होने जा रही है। ऐसे में फर्जी वीडियो को ट्विट कर लोगों के बीच अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है।

Web Title: Bihar: JDU leader Upendra Kushwaha gets trolled for tweeting about distribution of liquor in Kudhni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे