Bihar Jan Suraaj: 2 अक्टूबर को पार्टी की घोषणा, प्रशांत किशोर बोले- अभी तो हम पैदल चल रहे हैं और प्रचार भी शुरू नहीं किया, हर जगह जनसुराज...

By एस पी सिन्हा | Updated: September 26, 2024 17:39 IST2024-09-26T17:37:43+5:302024-09-26T17:39:24+5:30

Bihar Jan Suraaj: प्रशांत किशोर ने कहा कि चाहे आप बैठें, सोएं या खड़े हो, जन सुराज ही दिखेगा। बाकी कुछ नहीं दिखेगा।

Bihar Jan Suraaj Party announcement October 2 gandhi jayanti Prashant Kishor said Right now walking foot not started campaigning everywhere Jansuraj | Bihar Jan Suraaj: 2 अक्टूबर को पार्टी की घोषणा, प्रशांत किशोर बोले- अभी तो हम पैदल चल रहे हैं और प्रचार भी शुरू नहीं किया, हर जगह जनसुराज...

file photo

HighlightsBihar Jan Suraaj: 6 महीने बाद बिहार में हर जगह जनसुराज ही नजर आएगा।Bihar Jan Suraaj: ‘अभी तक तो हम चल रहे थे, हमने पार्टी का प्रचार कहां किया है?’Bihar Jan Suraaj: अगर बिहार सुधरेगा, तो वह जनसुराज से ही सुधरेगा।

Bihar Jan Suraaj: जनसुराज के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के द्वारा अगले महीने की 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अपनी पार्टी की घोषणा किए जाने पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। पार्टी की घोषणा से पहले प्रशांत किशोर पार्टी के संविधान, उसकी नीतियां आदि को लेकर रोजाना कुछ न कुछ जानकारी देते आ रहे हैं। अब उन्होंने दावा किया है कि 6 महीने बाद बिहार में हर जगह जनसुराज ही नजर आएगा। प्रशांत किशोर का कहना है कि अभी तो हम पैदल चल रहे हैं और प्रचार भी शुरू नहीं किया है। 

उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन जन सुराज औपचारिक रूप से राजनीतिक पार्टी का रूप ले लेगी। इसके बाद हम प्रचार में लगेंगे। ‘अभी तक तो हम चल रहे थे, हमने अपनी पार्टी का प्रचार कहां किया है?’ उन्होंने अपने समर्थकों को इस बात का भरोसा दिलाया कि 6 महीने के भीतर उनकी पार्टी हर जगह नजर आएगी और 15 महीने बाद बिहार में हमारी सरकार होगी।

उन्होंने दावा किया है कि जन सुराज यात्रा के दौरान पूरे सूबे से समर्थन मिल रहा है। लोग बड़ी संख्या में उनकी यात्रा में शामिल हो रहे हैं। लोगों के मिल रहे समर्थन से उत्साहित 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में जब लोग नहीं माने, तब हमने इस यात्रा की शुरुआत की।

हम पिछले 2 वर्षों से चलते आ रहे हैं। मेरे आलोचक भले ही कुछ भी कहें, लेकिन यह सच है कि हम चल रहे हैं। अब लोग यह कह रहे हैं कि बात तो सही है, लेकिन बिहार में सुधार नहीं होगा। अब मेरे समर्थक कह रहे है कि अगर बिहार सुधरेगा, तो वह जनसुराज से ही सुधरेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि चाहे आप बैठें, सोएं या खड़े हो, जन सुराज ही दिखेगा। बाकी कुछ नहीं दिखेगा।

Web Title: Bihar Jan Suraaj Party announcement October 2 gandhi jayanti Prashant Kishor said Right now walking foot not started campaigning everywhere Jansuraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे