बिहार: ललन सिंह के करीबी बिल्डर के यहां इनकम टैक्स का छापा, बरामद हुए 1.40 करोड़ रुपए, कई दस्तावेज भी

By एस पी सिन्हा | Updated: October 15, 2022 19:38 IST2022-10-15T19:33:34+5:302022-10-15T19:38:13+5:30

जदयू प्रमुख ललन सिंह के करीबी गब्बू सिंह के यहां हुई इनकम टैक्स की हुई छापेमारी में अब तक 1.40 करोड़ रुपए नगदी और साथ में अचल संपत्ति से जुड़े कई अन्य दस्तावेज आईटी टीम के हाथ लगने की बात सामने आ रही है।

Bihar: Income tax raid at builder close to Lalan Singh, Rs 1.40 crore recovered, many documents | बिहार: ललन सिंह के करीबी बिल्डर के यहां इनकम टैक्स का छापा, बरामद हुए 1.40 करोड़ रुपए, कई दस्तावेज भी

बिहार: ललन सिंह के करीबी बिल्डर के यहां इनकम टैक्स का छापा, बरामद हुए 1.40 करोड़ रुपए, कई दस्तावेज भी

Highlightsललन सिंह के करीबी गब्बू सिंह के यहां हुई आईटी छापेमारी में 1.40 करोड़ रुपए नगदी बरामद हुईछापेमारी में आईटी टीम को पुलिस विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैंइतना ही नहीं छापेमारी में गब्बू सिंह के नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में संपत्तियों का भी पता चला है

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के काफी करीबी माने जाने वाले जदयू नेता और बिल्डर गब्बू सिंह से जुड़े लोगों के घर आज भी आयकर विभाग की छापेमारी चलती रही। आयकर विभाग की टीम आज गब्बू सिंह के अकाउंटेंट के घर छापेमारी कर रही है।

गब्बू सिंह से जुड़े लोगों के यहां हुई छापेमारी में अब तक 1.40 करोड़ रुपए नगदी के साथ अचल संपत्ति से जुड़े अन्य दस्तावेज आयकर विभाग की टीम के हाथ लगने की बात सामने आ रही है। इसके साथ ही पुलिस विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।

सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की टीम गब्बू सिंह के अकाउंटेंट से पूछताछ कर रही है। छापेमारी में गब्बू सिंह के नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली जैसे कई शहरों में भी संपत्तियों का पता चला है। बताया जा रहा है कि आज की छापेमारी में आयकर विभाग की टीम के साथ साथ ईडी की टीम भी शामिल है। शुक्रवार को भी गब्बू सिंह के करीब 30 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड किया था।

इस दौरान गब्बू सिंह की कई चल-अचल संपत्तियों की जानकारी मिली थी। आयकर विभाग की टीम ने पटना, दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा स्थित कंपनी के ठिकानों पर शुक्रवार की देर रात तक छापेमारी की थी।

बताया जा रहा है कि आईटी टीम ने गोविंदा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक गब्बू सिंह के सहयोगी मुन्ना सिंह, अरविंद कुमार, संतोष कुमार सिंह एवं साहनी कंस्ट्रक्शन के यहां भी छापेमारी की थी। आज फिर से आय़कर विभाग की टीम गब्बू सिंह के करीबियों के घर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान अबतक करीब एक करोड़ चालीस लाख कैश समेत संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज आयकर विभाग के हाथ लगे हैं।

Web Title: Bihar: Income tax raid at builder close to Lalan Singh, Rs 1.40 crore recovered, many documents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे