Bihar Hooch Tragedy: तेजस्वी यादव शराब पीते होंगे?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा- राजद नेता तस्करी में लीन हैं...
By एस पी सिन्हा | Updated: October 25, 2024 16:05 IST2024-10-25T16:04:09+5:302024-10-25T16:05:45+5:30
Bihar Hooch Tragedy: जीतन राम मांझी के बयान पर राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी जिस तरह से लोग कपड़े कोट पर बदलते हैं, उसी तरह से आप बयान मत बदलिए।

file photo
Bihar Hooch Tragedy: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री एवं हम के संयोजक जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर बड़ा आरोप लगा दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव शराब पीते होंगे, इसलिए उनको पता है। मांझी यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव तस्करी में लीन होंगे, इसलिए उनको पता है कि कहां-कहां शराब मिलती है। उन्होंने कहा कि बिहार में तो शराबबंदी है, अगर चोरी छीपे लोग पीते हैं तो क्या किया जा सकता है।
तेजस्वी शराब की तस्करी में लीन रहते हैं, या करवाते हैं, इसलिए उनको इसके बारे में ज्यादा जानकारी है। इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर दावा किया जा चारों सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों की जीत तय है। वहीं, जीतन राम मांझी के बयान पर राजद के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी जिस तरह से लोग कपड़े कोट पर बदलते हैं, उसी तरह से आप बयान मत बदलिए।
आपने कई बार बिहार के लोगों से कहा कि थोड़ा-थोड़ा पिया करो, दारू को चढ़ाया जाता है। नीतीश कुमार ने गलती किया है। ये किसने कहा था? उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी अपने गिरेबान में झांके आप दारू के सप्लायर और सरदार ना बने। याद कीजिए आप ही कहते रहते थे कि गरीब लोगों को जेल में शराबबंदी के नाम पर धकेला जा रहा है।
केंद्र में मंत्री बन गए तो अब बयान बदलने लगे। गया के होटल के वारदात को याद कीजिए, कौन था जो बोतलों के साथ पकड़ा गया था? आप भूल गए क्या? मांझी जी उपदेश देने चले हैं। आप खुद करते थे कि थोड़ा-थोड़ा हम भी पीते हैं अपने गिरेबान में पहले झांकिए तब कुछ बोलिए।
बता दें कि बिहार के पिछले दिनों सीवान और छपरा के साथ कुछ अन्य जिलों में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत की खबरें सामने आई थी। जहरीली शराब से मौत की घटना ने विपक्ष को बैठे बिठाए बड़ा मुद्दा दे दिया और विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश शुरू कर दी। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।