Bihar Hooch Tragedy: शराब माफियाओं पर सीसीए?, मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने कहा- किसी को छोड़ेंगे नहीं!

By एस पी सिन्हा | Updated: October 17, 2024 16:37 IST2024-10-17T16:36:16+5:302024-10-17T16:37:04+5:30

Bihar Hooch Tragedy:रत्नेश सदा ने दावा किया कि बिहार में शराबबंदी का बहुत फायदा हुआ है, लेकिन सामाजिक जागरूकता भी बहुत जरूरी है।

Bihar Hooch Tragedy CCA on liquor mafia Prohibition Minister Ratnesh Sada said will not spare anyone | Bihar Hooch Tragedy: शराब माफियाओं पर सीसीए?, मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने कहा- किसी को छोड़ेंगे नहीं!

file photo

Highlightsसामाजिक स्तर पर नहीं होगा, तब तक शराबबंदी का पूरा लाभ नहीं मिलेगा।शराबबंदी के कारण कोई भी प्रत्यक्ष तौर पर न तो शराब बेच सकता है और नहीं पी सकता है। उत्पाद अधीक्षक और मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी प्रभावित क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं।

Bihar Hooch Tragedy: बिहार के छपरा और सीवान में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर मचे बवाल के बीच मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शराब पीने से मौत के मामलों पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि शराब माफिया और कारोबारियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा। शराब माफिया और कारोबारियों पर सीसीए लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वे खुद इसे बारे में बात करेंगे। जो भी दारू बना रहा है या कच्चा दारू का इस्तेमाल कारोबार के लिए कर रहा है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। रत्नेश सदा ने दावा किया कि बिहार में शराबबंदी का बहुत फायदा हुआ है, लेकिन सामाजिक जागरूकता भी बहुत जरूरी है। जब तक शराब माफिया का प्रतिकार सामाजिक स्तर पर नहीं होगा, तब तक शराबबंदी का पूरा लाभ नहीं मिलेगा।

शराबबंदी के कारण कोई भी प्रत्यक्ष तौर पर न तो शराब बेच सकता है और नहीं पी सकता है। यह शराबबंदी से संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद उत्पाद अधीक्षक और मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी प्रभावित क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या यह प्रशासनिक विफलता का नतीजा है? इसपर रत्नेश सदा ने कहा कि प्रशासनिक विफलता न तो कभी हुआ है और ना ही आगे होगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने छिपाकर कच्चा स्प्रिट पी लिया है, कहां क्या करता है लोग, पुलिस या प्रशासन देखने के लिए नहीं जाता है। जब उसका दुष्प्रभाव होता है, तब लोगों को इसकी जानकारी मिलती है।

हम घर में क्या कर रहे है पुलिस यह देखने थोड़े आती है। जब तक गड़बड़ी पैदा नहीं होगी तब तक कैसे किसी को पता चलेगा? उन्होंने कहा कि चोर किसी भी रास्ते से घुस सकता है। लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है।

शराबबंदी की समीक्षा के सवाल पर रत्नेश सदा ने कहा कि किसी समीक्षा की जरूरत नहीं है बल्कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शराब माफिया के खिलाफ सीसीए लगाने के प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा और उसे लागू किया जाएगा।

Web Title: Bihar Hooch Tragedy CCA on liquor mafia Prohibition Minister Ratnesh Sada said will not spare anyone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे