बिहार में अब सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना ने दिया दस्तक, गृह विभाग और DGP ऑफिस सील, एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लिया गया निर्णय

By एस पी सिन्हा | Updated: May 14, 2020 15:14 IST2020-05-14T15:14:19+5:302020-05-14T15:14:19+5:30

गृह विभाग का दफ्तर तीन दिन के लिए बंद रहेगा पटेल भवन स्थित गृह विभाग के दफ्तर को स्वास्थ्य विभाग की टीम सेनिटाइज करेगी. आदेश जारी होते ही काम करने के लिए पहुंचे कर्मचारियों को यहां से लौटा दिया गया. अब 72 घंटे के बाद ही दफ्तर में काम शुरू होगा. 

Bihar: Home Department and DGP office seal, decision taken after an employee got Corona positive | बिहार में अब सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना ने दिया दस्तक, गृह विभाग और DGP ऑफिस सील, एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लिया गया निर्णय

बिहार सरकार ने गृह विभाग को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है.

Highlightsकोरोना का कहर अब बिहार के सरकारी कार्यालयों पर भी पड़ने लगा है. गृह विभाग के ऑफिस के बाद अब पुलिस मुख्यालय के सील कर दिया गया है.

पटना: कोरोना का कहर अब बिहार के सरकारी कार्यालयों पर भी पड़ने लगा है. गृह विभाग के ऑफिस के बाद अब पुलिस मुख्यालय के सील कर दिया गया है. गृह विभाग के ऑफिस को सील कर दिया गया है. इस विभाग के एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है. बिहार सरकार ने गृह विभाग को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है. एक सहायक के कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के बाद विभाग ने यह निर्णय लिया है. वहीं, पटेल भवन में स्थिति डीजीपी कार्यालय समेत सभी ऑफिस को भी सील कर दिया गया है. यहां पर स्थिति सिर्फ आपदा विभाग का ऑफिस ही खुला रहेगा. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी ऑफिस को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसलिए तीन दिनों को ऑफिस को सील कर दिया गया है. आज जारी एक आदेस के मुताबिक, गृह विभाग का दफ्तर तीन दिन के लिए बंद रहेगा पटेल भवन स्थित गृह विभाग के दफ्तर को स्वास्थ्य विभाग की टीम सेनिटाइज करेगी. आदेश जारी होते ही काम करने के लिए पहुंचे कर्मचारियों को यहां से लौटा दिया गया. अब 72 घंटे के बाद ही दफ्तर में काम शुरू होगा. 

कोविड-19 मरीज के संपर्क में आने वाले कर्मचारी को क्वारंटाइन कर दिया है और जांच के लिए सैंपल भी लिया जाएगा. ऑफिस में संक्रमण ना फैले इसको लेकर सारी तैयारी की जा रही है. जिस कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है उसके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में पाता लगाया जा रहा है. कुछ संपर्क में रहने वाले लोगों को कोरोना सैंपल भी लिया गया है. कल ही नालंदा में अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. उनके घर से लेकर ऑफिस तक को स्टाफ का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. 

ऐसे में आदेश दिया गया है कि गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के एक सहायक के कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के कारण और उस सहायक से गृह विभाग के सभी कर्मियों का संपर्क में रहने के कारण गृह विभाग में कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना हो गई है. इस संभावना के रोकथाम के लिए सरदार पटेल भवन स्थित गृह विभाग के ऑफिस को सैनिटाइज किया जा रहा है. सैनिटाइज के लिए ऑफिस को तीन दिन के लिए बंद किया जा रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 908 हो गई है और लगातार रिपोर्ट आना जारी है. बिहार के 38 के 38 जिले इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं.

Web Title: Bihar: Home Department and DGP office seal, decision taken after an employee got Corona positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे