शर्मनाक! बेटे के शव के लिए अस्पताल ने मांगे 50 हजार रुपए, गरीब मां-बाप ने पैसों के लिए सड़कों पर मांगी भीख, वीडियो वायरल

By अनिल शर्मा | Updated: June 9, 2022 09:04 IST2022-06-09T08:19:59+5:302022-06-09T09:04:28+5:30

वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने कहा, "जिम्मेदार पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Bihar Helpless parents beg to get son’s mortal remains from Samastipur Sadar Hospital | शर्मनाक! बेटे के शव के लिए अस्पताल ने मांगे 50 हजार रुपए, गरीब मां-बाप ने पैसों के लिए सड़कों पर मांगी भीख, वीडियो वायरल

शर्मनाक! बेटे के शव के लिए अस्पताल ने मांगे 50 हजार रुपए, गरीब मां-बाप ने पैसों के लिए सड़कों पर मांगी भीख, वीडियो वायरल

Highlightsपिता ने कहा कि उसका बेटा जो कुछ दिन पहले लापता हो गया थाअब उसके शव की समस्तीपुर सदर अस्पताल में होने की सूचना मिली हैअस्पताल का एक कर्मचारी बेटे के शव को सुपुर्द करने के लिए 50 हजार मांगे हैं

समस्तीपुरःबिहार के समस्तीपुर की सड़कों पर एक बुजुर्ग दंपति का "अपने बेटे के शव को सरकारी अस्पताल से छुड़ाने" के लिए पैसे मांगते वीडियो सामने आया है। अस्पताल के एक कर्मचारी ने कथित तौर पर दंपति से उनके बेटे के शव को छोड़ने के लिए 50,000 रुपये की मांग की है। गरीब मां-बाप के पास उतने पैसे नहीं हैं लिहाजा वे  पैसों के लिए शहर में घूम-घूम कर भीख मांग रहे हैं। 

पीड़िता मां-बाप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पिता ने कहा कि उसका बेटा जो कुछ दिन पहले लापता हो गया था, उसके शव की समस्तीपुर सदर अस्पताल में होने की सूचना मिली है। बकौल पिता, "कुछ समय पहले मेरा बेटा लापता हो गया था। अब, हमें फोन आया है कि मेरे बेटे का शव समस्तीपुर के सदर अस्पताल में है।

पिता महेश ठाकुर ने एएनआई को बताया कि अस्पताल के एक कर्मचारी ने मेरे बेटे के शव को छोड़ने के लिए 50,000 रुपये मांगे हैं। हम गरीब लोग हैं, हम इस राशि का भुगतान कैसे कर सकते हैं? 

एनडीटीवी की रिपोर्ट में बताया गया कि अस्पताल में अधिकांश स्वास्थ्य कर्मचारी अनुबंध पर हैं जिन्हें अक्सर समय पर वेतन नहीं मिलता है। ऐसे में कर्मचारी मरीजों के परिवारों से पैसे मांगते हैं। ऐसे कई मामले आ चुके हैं जहां अस्पताल के कर्मचारी मरीजों के रिश्तेदारों से पैसे लिए हैं।

उधर वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। समस्तीपुर के सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने कहा, "जिम्मेदार पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह मानवता के लिए शर्म की बात है।" उन्होंने कहा कि ऐसे मामले पहले भी हो चुके हैं जिनमें कार्रवाई की गई है। इसमें भी कार्रवाई होनी तय है।

Web Title: Bihar Helpless parents beg to get son’s mortal remains from Samastipur Sadar Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे