पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू के बिगड़े बोल, तेजस्वी यादव को कहा-लबरी बहन का लबरा भाई, जानिए
By एस पी सिन्हा | Updated: November 18, 2021 15:25 IST2021-11-18T15:24:13+5:302021-11-18T15:25:46+5:30
राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी रागिनी पर निशाना साधती रही दीपा संतोष मांझी ने इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला किया.

दीपा संतोष मांझी के द्वारा दिये गये ऐसे शब्द पर सियासत गर्माने के आसार हैं.
पटनाः बिहार की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतनराम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी अक्सर अपने विवादित ट्विट को लेकर सियासत को गर्मा दे रही हैं. अब तक लालू की बेटी रागिनी पर निशाना साधती रही दीपा संतोष मांझी ने इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला किया है.
उन्होंने तेजस्वी यादव को लबरी बहन का लबरा भाई बताते हुए शराबबंदी को लेकर बार बार की जा रही आलोचना को लेकर आडे़ हाथ लिया है. दीपा मांझी ने दीपा संतोष मांझी के नाम के अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है लबरी बहन के लबरा भाई तेजस्वी जी, अनाज की रक्षा के लिए हमनी पोठली में सल्फास की गोली रखते हैं ताकि कीड़ा न लगे. अब ओकरा कोई खाएगा तो एह में सरकार का करेगा.
वइसेही दारू बंद है, अब आपका लोग जहरीला दारू बेचवाएगा तो जनता मरबे न करेगा. आप भी जागरूकता फैलाइए, सिर्फ आरोप मत लगाइए. इससे पहले भी दीपा संतोष मांझी भी कई बार अपने ट्विट में कई बार राजद और लालू परिवार पर हमलावर रही हैं. इस दौरान उनके ट्विट में ठेठ देहाती अंदाज देखने को मिलता है.
लबरी बहन के लबर भाई .@yadavtejashwi जी अनाज के रक्षा के लिए हमनी पोठली में सल्फास के गोली रखतें हैं ताकि कीड़ा ना लगे,अब ओकरा कोई खाएगा तो एह में सरकार का करेगा?
— Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) November 18, 2021
वईसेही दारू बंद है,अब आपका लोग ज़हरीला दारू बेचवाएगा तो जनता मरबे ना करेगा?
आप भी जागरूकता फैलाईए,सिर्फ़ आरोप मत लगाईए
कुछ दिन पहले ही उन्होंने लालू की बेटी रोहिणी को लबरी कहा था, अब उन्होंने तेजस्वी यादव को लबर करार दिया है. इसी तरह उन्होंने कंगना रानौत को चुनौती दी थी कि वह बिहार में आकर अपनी बात बोल के दिखाए, मुंह नोंच लूंगी. कलमुहीं कह दिया था. उल्लेहनीय है कि सूबे की सियासत में अब शब्दों की मर्यादा टूट रही है.
पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के द्वारा बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास को भकचोन्हर कहे जाने के बाद अब शब्दों ई मर्यादा टूटने लगी है. इधर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी की गाली की गूंज भी राजनीति में चर्चा के केन्द्र में रही. इसबीच दीपा संतोष मांझी के द्वारा दिये गये ऐसे शब्द पर सियासत गर्माने के आसार हैं.
यहां बता दें कि शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार की सरकार ने एक बार फिर कडे निर्णय लिए हैं. इसीक्रम में वरीय आइएएस अधिकारी केके पाठक को एकबार फिर से मद्य निषेध विभाग की कमान सौंपी गई है. हालांकि, विपक्ष की ओर से सरकार पर शराबबंदी में विफलता का आरोप लगाया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं ने भी इस मुद्दे पर सरकार को विफल बताया. अब इसी पर मांझी की बहू का बयान आया है.