राबड़ी देवी की हटाई गई सुरक्षा, बेटों का CM नीतीश कुमार पर ऐसे फूटा गुस्सा

By रामदीप मिश्रा | Published: April 11, 2018 08:57 AM2018-04-11T08:57:11+5:302018-04-11T08:57:11+5:30

'विगत 10 महीने से सुरक्षा की श्रेणी निर्धारित करने और बढ़ाने के लिए अनेकों बार नीतीश कुमार के अधीन गृह विभाग को लिखा, लेकिन ईर्ष्यावश बहाने दर बहाने नीतीश कुमार बढ़ाने की बजाय इसमें कटौती कर रहे है।'

bihar government withdraws rabri devi security and tejaswi and tejpratap attacks on nitish kumar | राबड़ी देवी की हटाई गई सुरक्षा, बेटों का CM नीतीश कुमार पर ऐसे फूटा गुस्सा

राबड़ी देवी की हटाई गई सुरक्षा, बेटों का CM नीतीश कुमार पर ऐसे फूटा गुस्सा

पटना, 11 अप्रैलःबिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास दस सर्कुलर रोड से सुरक्षा कम किए जाने के बाद सियासत गरमा गई है। पूर्व सीएम लालू यादव के बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर निम्त स्तर की राजनीति का आरोप लगाया। साथ ही साथ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि दोनों भाइयों को मिली सुरक्षा को भी वापस कर करूंगा ताकि नीतीश कुमार  तुच्छ ईर्ष्यालु कार्य छोड़ सकारात्मक कार्यों पर ध्यान केन्द्रित कर सकें। उन्होंने देर शाम एक के बाद एक लगातार ट्वीट किए।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'विगत 10 महीने से सुरक्षा की श्रेणी निर्धारित करने और बढ़ाने के लिए अनेकों बार नीतीश कुमार के अधीन गृह विभाग को लिखा, लेकिन ईर्ष्यावश बहाने दर बहाने नीतीश कुमार बढ़ाने की बजाय इसमें कटौती कर रहे है। आज (मंगलवार) सीबीआई पूछताछ के बाद नीतीश कुमार ने तुरंत हाउस गार्डस को हटाने का आदेश दिया है।'



उसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी माता श्रीमती राबड़ी देवी जी ने पूर्व CM की हैसियत से प्राप्त सुरक्षा, मेरे भाई को विधायक के नाते और मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते प्राप्त सुरक्षा को बिहार के सीएम नीतीश कुमार को वापस सौंप रहे है ताकि वो तुच्छ ईर्ष्यालु कार्य छोड़ सकारात्मक कार्यों पर ध्यान केन्द्रित कर सके।'
 

तेजस्वी ने आगे ट्वीट कर कहा, 'आज दिन में नीतीश कुमार ने असंवैधानिक तरीके से मुझे नेता प्रतिपक्ष के नाते कैबिनेट मंत्री के समान प्राप्त अधिकारों को दरकिनार करते हुए सरकारी आवास खाली करने का नोटिस निर्गत करवाया है और शाम को परिवार की सुरक्षा कटौती के लिए दूत भेज दिए। नीतीश जी, और निम्नस्तर पर उतरिए।'

उन्होने कहा, 'हम नीतीश कुमार की तरह डरपोक और बुजदिल नहीं जो अपनी सुरक्षा के लिए 800 जवान तैनात रखेंगे। हमारे द्वारा लौटाए हुए सुरक्षाकर्मियों को नीतीश कुमार अपनी सुरक्षा में लगाकर संख्या बल बढ़ा संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं। हम गरीब जनता के बीच रहते हैं जनता ही हमारी असल प्रहरी है।'


वहीं, तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा, 'नीतीश कुमार ने आधी रात को एक झटके में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा में तैनात 18 हाउस गार्डों को वापस बुलाया लिया है। हम अपनी सुरक्षा भी छोड़ रहे हैं ताकि नीतीश जी अपनी सुरक्षा बढ़ा सके क्योंकि वह देश के सबसे नकारा मुख्यमंत्री हैं।'

Web Title: bihar government withdraws rabri devi security and tejaswi and tejpratap attacks on nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे