बिहार: सचिवालय में सरकारी बाबू अब नहीं पहन सकेंगे जींस और टी-शर्ट, सरकार ने लगाया बैन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 30, 2019 10:27 AM2019-08-30T10:27:15+5:302019-08-30T10:27:15+5:30

बिहार सरकार ने सचिवालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहन कर आने पर रोक लगा दी है। नये निर्देश के अनुसार सरकारी बाबूओं को अब केवल फॉर्मल ड्रेस पहन कर ऑफिस आना होगा।

Bihar Government banned wearing jeans and t-shirts in the secretariat for all employees | बिहार: सचिवालय में सरकारी बाबू अब नहीं पहन सकेंगे जींस और टी-शर्ट, सरकार ने लगाया बैन

बिहार: सचिवालय में जींस-टीशर्ट पर बैन

Highlightsबिहार सरकार ने सचिवालय में जींस और टी-शर्ट पर लगाई रोकसभी कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस पहनकर आने के मिले निर्देश

बिहार सरकार ने सचिवालय में सभी कर्मचारियों के जींस और टी-शर्ट पहन कर आने पर रोक लगा दी है। सभी कर्मचारियों को सादे, आरामदायक और हल्के रंग के कपड़े पहन कर ऑफिस आने का निर्देश दिया गया है।

राज्य सरकार के अवर सचिव महादेव प्रसाद ने कहा, 'यह देखा जा रहा है कि अधिकारी और कर्मचारी उन कपड़ों नें लगातार कार्यालय आ रहे हैं जो ऑफिस कल्चर से ठीक उलट है। यह कार्यालय की शिष्टता के खिलाफ है। अब सभी को किसी भी हालत में फॉर्मल ड्रेस में ऑफिस आना होगा।'

आदेश में कहा गया है, 'अधिकारी और कर्मचारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे सादे, आरामदायक और हल्के रंग के कपड़े पहन कर कार्यालय आएंगे। इसे देखते हुए आप अपने काम और मौसम के हिसाब से खुद कपड़ों का चयन करें।' 


Web Title: Bihar Government banned wearing jeans and t-shirts in the secretariat for all employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार