बिहार: पटना में गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग में जले चार लोग, तीन की मौत

By एस पी सिन्हा | Updated: September 24, 2019 19:40 IST2019-09-24T19:39:33+5:302019-09-24T19:40:15+5:30

Bihar: Four people burnt by gas cylinder leakage in Patna, three dead | बिहार: पटना में गैस सिलेंडर रिसाव से लगी आग में जले चार लोग, तीन की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsपटना के रामकृष्णा थाना के न्यू ब्रहम्पुरा कॉलोनी के गोकुल धाम सोसाईटी में गैस चुल्हे में आग लग जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।गैस सिलेंडर से लगी आग में झुलस कर तीनों का शरीर करीब सत्तर प्रतिशत से अधिक जल चुका था।

बिहार की राजधानी पटना के रामकृष्णा थाना के न्यू ब्रहम्पुरा कॉलोनी के गोकुल धाम सोसाईटी में गैस चुल्हे में आग लग जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. घटना का कारण घरेलू गैस का रिसाव बताया जा रहा है. एक साथ परिवार के तीन लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. आग में झुलसे पति-पत्नी और बेटी की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विनोद सिंह, पत्नी सुषमा देवी और बेटी लवली के साथ ही उनके मकान मालिक रमेश सिंह का पुत्र रिपुदमन भी झुलस गया था, जिसका इलाज अपोलो बर्न हॉस्पिटल में चल रहा है. निजी स्कूल में गार्ड का काम करनेवाले विनोद सिंह भोजपुर के रहनेवाले थे. विनोद कुमार सिंह उम्र (42 वर्ष), पत्नी सुषमा देवी (उम्र 40 वर्ष), बेटी लवली कुमारी (उम्र 20 वर्ष) की हालत अत्यंत चिंताजनक थी. तीनों का इलाज पीएमसीएच के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग में चल रहा था.

गैस सिलेंडर से लगी आग में झुलस कर तीनों का शरीर करीब सत्तर प्रतिशत से अधिक जल चुका था. वहीं, तीनों को बचाने गये मकान मालिक का पुत्र रिपुदमन भी झुलस गया था. रिपुदमन का इलाज अपोलो बर्न हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. घटना सुबह करीब नौ बजे घटी थी. 

बताया जा रहा है कि विनोद सिंह की पत्नी सुषमा देवी गैस लीक होने से अनजान थी. उन्होंने जैसे ही चूल्हे में आग जलाई, किचेन सहित बगल के कमरे आग की भयानक लपटों से घिर गये थे. रमेश सिंह के मकान से निकलती आग की लपटों को देख कर आसपास के लोगों ने ही आग पर किसी तरह काबू पाया था.

रामकृष्ण नगर थानेदार ने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा. तीनों की मौत पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई है. जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुआ परिवार बतौर किरायेदार रहता था. इस घटना में मकान मालिक का बेटा अब भी गम्भीर है. मृतक मूल रूप से भोजपुर के बिहियां प्रखंड के बरूना गांव के रहने वाले हैं.

Web Title: Bihar: Four people burnt by gas cylinder leakage in Patna, three dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे