लाइव न्यूज़ :

बिहार में 13 दिनों में चार धमाकों से हड़कंप, दरभंगा धमाके के तार विदेश से जुड़े होने की आशंका, कई राज्यों की एटीएस जुटी जांच में

By एस पी सिन्हा | Updated: June 22, 2021 18:54 IST

बिहार में 13 दिनों के अंदर चार जिलों में हुए चार बम धमाके के बाद हड़कंप मच गया है। इनकी जांच अभी चल रही है, लेकिन इन घटनाओं के बाद पटना के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार में 13 दिनों के अंदर चार बम धमाके के बाद हड़कंप मच गया है। इन घटनाओं के बाद पटना के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट किया गया है। पुलिस के मुताबिक, बम धमाके के तार अब विदेश से जुड़ते दिख रहे हैं। 

पटनाःबिहार में 13 दिनों के अंदर चार जिलों में हुए चार बम धमाके के बाद हड़कंप मच गया है। इनकी जांच अभी चल रही है, लेकिन इन घटनाओं के बाद पटना के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। इसका कारण यह है कि दरभंगा स्टेशन पर हुए बम धमाके के मामले में जांच कर रही एटीएस को बड़ी साजिश की आशंका है। बम धमाके के तार अब विदेश से जुड़ते दिख रहे हैं। एटीएस को इस मामले में चार संदिग्धों की भूमिका का पता चला है, जिसमें दो देश के बाहर हैं। जांच एजेंसियां मामले की तह तक पहुंचने के करीब हैं।

इसके बाद पटना के बस स्टैंड, पटना जंक्शन समेत सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढाने का निर्देश एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने थानों को दिया है। उन्होंने कहा कि कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखे, तुरंत जांच करें। केवल बाइक जांच ही नहीं बल्कि उसके साथ बैग भी जांच करें। बता दें कि आठ जून को बांका, 10 जून को अररिया, 17 जून को दरभंगा और 20 जून को सीवान में धमाका हुआ है। हालांकि, इन सभी मामलों की जांच चल रही है।

खुफिया एजेंसियां जुटी जांच में

इस घटना के बाद पटना पुलिस अलर्ट हो गई है। वहीं सूत्रों की मानें तो दरभंगा में हुए बम धमाके के मामले में अगले एक से दो दिनों में बड़ा खुलासा हो सकता है। दरभंगा पार्सल बम धमाके की जांच में बिहार एटीएस के साथ तेलंगाना और उत्तर प्रदेश का आतंकवाद निरोधक दस्ता भी लगा है। बम धमाके तक पहुंचने के लिए खुफिया एजेंसियां भी अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही हैं। 

विदेशी तार जुड़े होने की आशंका

सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों को इस मामले में अहम सुराग हाथ लगे हैं। चार संदिग्धों के इसमें शामिल होने की बात सामने आई है। इसमें दो भारत के हैं, जबकि दो अन्य के विदेश में होने की बात कही जा रही है। कुछ संदिग्धों को जांच एजेंसियों ने हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ में कई अहम जानकारी हाथ लगी हैं। बम धमाके का तार विदेश से जुडे़ होने की आशंका को देखते हुए अधिकारी अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।  

कई राज्यों की एटीएस टीमें कर रही जांच

दरभंगा स्टेशन पर पार्सल में हुए धमाके की जांच में तीन राज्यों की एटीएस जुटी है। 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से भेजे गए पार्सल में कम क्षमता का विस्फोट हुआ था। जीआरपी की शुरुआती छानबीन के बाद बिहार एटीएस इसकी जांच में जुटी। पार्सल सिकंदराबाद से भेजा गया था, लिहाजा तेलंगाना एटीएस भी इसकी छानबीन में लग गई है। पार्सल पर जो मोबाइल नम्बर मिला वह उत्तर प्रदेश के शामली का है। इसके बाद उत्तर प्रदेश एटीएस की मदद ली गई। कपड़ों के जिस पार्सल में धमाका हुआ था, उसमें एक शीशी भी मिली थी। उसमें कुछ केमिकल था। बताया जाता है कि कपड़ों के बंडल की आड़ में उसी केमिकल को संदिग्धों तक भेजा जाना था। हालांकि अभी पता नहीं लग सका है कि शीशी में कौन सा केमिकल था। इन घटनाओं के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई है।

टॅग्स :बिहारबम विस्फोटउत्तर प्रदेशup police
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारगजब खेला है?, यूपी में 3.62 करोड़ के पास राशन कार्ड, 15 करोड़ लोग पा रहे फ्री राशन?, 500000 नाम कटेंगे, कार-मोटरसाइकिल मालिक ले रहे फ्री राशन?

कारोबारयूपी के सिर्फ 25 जिलों में कृषि विकास अधिकारी तैनात?, सपा सांसद प्रिया सरोज ने संसद में पूछे सवाल

ज़रा हटकेपटना में पुलिस की गाड़ी का गलत U-Turn, महिला ने बीच सड़क ट्रैफिक नियमों की दिलाई याद

क्राइम अलर्टDelhi: पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, फौरन खाली कराया गया; पुलिस मौजूद

क्राइम अलर्टGorakhpur News: शादी के 3 दिन बाद ही दुल्हन ने मांगा तलाक, वजह जानकर घरवालों के उड़े होश

भारत अधिक खबरें

भारतक्या जानलेवा आपदाएं आती ही रहेंगी ?

भारतक्या करें, जब व्यवस्था ही बेशर्म हो जाए !

भारतउत्तर और दक्षिण भारत के मध्य एकता के सेतु सुब्रमण्यम भारती

भारतक्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड? जानें क्या है इसका फायदा और डाउनलोड करने का तरीका

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य