Bihar: लोक गायिका देवी को 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम..' गाना पड़ा भारी, जहां गांधी जी गए, वहीं पहुंचा देने की मिली धमकी
By एस पी सिन्हा | Updated: December 29, 2024 15:36 IST2024-12-29T15:35:29+5:302024-12-29T15:36:16+5:30
धमकी देने वालों ने देवी को धमकी देते हुए कहा है कि जहां गांधी जी गए हैं, वहीं पहुंचा देंगे। इस तरह की धमकी ने गायिका देवी को बेहद डरा दिया है।

Bihar: लोक गायिका देवी को 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम..' गाना पड़ा भारी, जहां गांधी जी गए, वहीं पहुंचा देने की मिली धमकी
पटना: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 5 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में मनाई गई जयंती के मौके पर लोक गायिका देवी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राजा राम..ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम..गाना भारी पड़ने लगा है। उस दिन भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध तो किया ही गया था, अब लोक गायिका देवी को जान से मारने की धमकी मिलने लगी है। सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गई है। हालांकि देवी ने विरोध के माहौल को देखते हुए माफी मांग ली थी।
धमकी देने वालों ने देवी को धमकी देते हुए कहा है कि जहां गांधी जी गए हैं, वहीं पहुंचा देंगे। इस तरह की धमकी ने गायिका देवी को बेहद डरा दिया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में देवी ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि यह धमकियां किसने दी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें कई तरह के अपमानजनक संदेश मिल रहे हैं। देवी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने भजन गाने के लिए नहीं, बल्कि कार्यक्रम में उत्पन्न हुए तनावपूर्ण माहौल को शांत करने के लिए माफी मांगी थी।
उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि अगर वे माफी नहीं मांगतीं तो स्थिति और बिगड़ सकती है। गायिका देवी ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भारत में महात्मा गांधी ने अहिंसा का मार्ग दिखाया है। ऐसे में किसी भी धर्म के नाम पर हिंसा का खतरा बहुत चिंताजनक है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे। यह घटना समाज में धर्म, कला और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर बहस को जन्म दे रही है।
कई लोगों ने गायिका देवी के साथ हुई इस घटना की निंदा की है, जबकि कुछ लोगों ने विरोधियों का समर्थन किया है। किसी को धमकी देना एक दंडनीय अपराध है। इस मामले में पुलिस को उचित कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को सजा दिलानी चाहिए। बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राजा राम..ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम गाते ही 5 दिसंबर के कार्यक्रम में गायिका देवी से बीजेपी नेताओं ने माफी मंगवाई। देवी ने जब माफी मांगी तब मामला शांत हुआ।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे भी मौजूद थे और जय श्रीराम का नारा लगा रहे थे। वहीं, इसको लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि संघियों और भाजपाइयों को “जय सियाराम, जय सीताराम” के नाम एवं नारे से शुरू से ही नफरत है क्योंकि उसमें माता सीता का जयकारा है। ये लोग शुरू से ही महिला विरोधी है तथा “जय श्री राम’ के नारे के साथ आधी आबादी महिलाओं का भी अपमान करते हैं।
लालू ने कहा था कि गायिका देवी ने अटल जी की जयंती पर बापू के नाम पर निर्मित सभागार में बापू का भजन गाकर उसने “सीताराम” बोल दिया तो टुच्चे भाजपाइयों ने माइक पर उससे माफ़ी मंगवाई तथा माता सीता के जय सीताराम की बजाय जय श्रीराम के नारे लगवाए। ये संघी “सीता माता” सहित महिलाओं का अपमान क्यों करते है?