Bihar Floor Test: एक-एक का इलाज करूंगा, विधानसभा से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी चेतावनी
By धीरज मिश्रा | Updated: February 12, 2024 17:20 IST2024-02-12T17:18:08+5:302024-02-12T17:20:47+5:30
Bihar Floor Test: बिहार विधानसभा में नीतीश-बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार ने 129 मतों से विश्वास मत हासिल कर लिया है। नीतीश के पक्ष में 129 वोट मिले। हालांकि, इस दौरान विपक्ष वॉक आउट कर चुका था। इस दौरान बीजेपी के वह पांच विधायक जो विधानसभा में वोटिंग के लिए मौजूद नहीं थे।

Photo credit twitter
Bihar Floor Test:बिहार विधानसभा में नीतीश-बीजेपी की गठबंधन वाली सरकार ने 129 मतों से विश्वास मत हासिल कर लिया है। नीतीश के पक्ष में 129 वोट मिले। हालांकि, इस दौरान विपक्ष वॉक आउट कर चुका था। इस दौरान बीजेपी के वह पांच विधायक जो विधानसभा में वोटिंग के लिए मौजूद नहीं थे। उन पांचों विधायकों के लिए खतरे की घंटी बज गई है।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में उन पांच विधायकों को कड़ी चेतावनी दी है जो फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा से गायब रहे। सम्राट ने कहा कि मैं जो कह रहा हूं कि वह स्पष्ट तौर पर कह रहा हूं कि आज जो हमारे पांच विधायक गायब हुए हैं न, उन पांचों का इलाज करूंगा। कहां-कहां वे गए कहां कहां वह रहे। उन्होंने आरजेडी पर हमला करते हुए कहा कि आपने हमारे विधायकों को छुपा कर रखा था।
सम्राट चौधरी ने विश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि लालू और उनका परिवार भ्रष्ट्राचार का प्रतीक है। क्या यह किसी से छिपा है। तेजस्वी यादव जो बार बार कह रहे हैं कि उन्होंने 1.5लाख नौकरी देने का काम किया। क्रेडिट लेने का काम कर रहे हैं। पहले यह बताए कि जब लालू प्रसाद यादव की सरकार थी। 15 साल इनके पिता के शासन में कितने युवाओं को रोजगार मिला।
इन्होंने व्यक्तिगत तौर पर कीर्तिमान हासिल किया है। महज 1.5 साल में अरबपति बनने जा रहे हैं। इनके पिताजी 14 साल सीएम रहे तो चारा खा गए। रेल मंत्री बने तो नौकरी खा गए। यह आपकी क्वालिटी है। आप गलतफहमी में न रहे।
खिलौना दे दिया, जाकर खेलिए
सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जब से नीतीश जी के साथ सरकार बनी है तब से बड़े गर्व से कह रहे हैं कि अभी खेला होगा। खेल कर देंगे। यह क्या हुआ खेला हो गया न। हमने खिलौना दिया है आपको जाइए घर में खेलिए।