Bihar Floor Test Big News LIVE: गरीब जरूर हो सकते हैं लेकिन बेईमान और बिकाऊ नहीं, नीतीश सरकार के विश्वासमत से पहले मांझी ने दिया बयान
By एस पी सिन्हा | Updated: February 10, 2024 16:37 IST2024-02-10T16:36:00+5:302024-02-10T16:37:44+5:30
Bihar Floor Test Big News LIVE: जीतन राम मांझी ने लिखा कि, "जो खेला होना था हो गया अब कुछ होने वाला नहीं है। मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए मजबूत था है और रहेगा। वईसे फिर भी किसी को “खेला” खेलने का मन है तो विकास जी के दुकान पर जाकर खिलौना ले ले। वहां 30 फीसदी का डिस्काउंट चल रहा है, सस्ता, मजबूत एवं टिकाऊ खिलौना बेचते हैं विकास बाबू।"

file photo
Bihar Floor Test Big News LIVE: बिहार में नीतीश सरकार के विश्वासमत से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से भाकपा- माले विधायकों के द्वारा की गई मुलाकात के बाद मांझी के लालू के जाल में फंसने की चर्चा शुरू हो गई। कयासों का बाजार गर्म होने के बाद जीतन राम मांझी ने सफाई देते हुए कहा है कि वे गरीब जरूर हो सकते हैं लेकिन बेईमान नहीं है। वे और उनकी पार्टी पूरी मजबूती से सरकार के साथ है। मांझी ने कहा कि हम किसी के चंगुल में नहीं फंसना चाहते हैं। हम जहां हैं हमारे चारो विधायक वहां हैं। हमारे दो विधायक जो बाहर हैं, कल तक आ जाएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी भी कल शाम तक पटना पहुंच जाएंगे। हमने आज ही व्हिप जारी कर दिया है कि हमारे चारों विधायक एनडीए गठबंधन के पक्ष में वोट देंगे।
हमारे सभी विधायक विधानसभा में हाजिर रहेंगे और सरकार के पक्ष में मतदान भी करेंगे। यह बात पूरी तरह से स्पष्ट है कहीं कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों के मिलने जुलने की बात रही तो मेरी 43-44 वर्ष की राजनीति हो गई है। बहुत लोग आते हैं, मिलते रहते हैं, उनको मना नहीं कर सकता।
अगर उनसे मिलने मात्र से कोई संशय की बात होती है तो इसका मतलब है कि जीतन राम मांझी को किसी ने ठीक तरह से समझा नहीं है। उन्होंने कहा कि हम गरीब जरूर हो सकते हैं, लेकिन बेईमान नहीं हो सकते हैं और अंत-अंत तक साथ देंगे। उन्होंने कहा कि किसी का आना-जाना बहुत महत्व नहीं रखता है।
इसके साथ ही साथ जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, "जो खेला होना था हो गया अब कुछ होने वाला नहीं है। मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए मजबूत था है और रहेगा। वईसे फिर भी किसी को “खेला” खेलने का मन है तो विकास जी के दुकान पर जाकर खिलौना ले ले। वहां 30 फीसदी का डिस्काउंट चल रहा है, सस्ता, मजबूत एवं टिकाऊ खिलौना बेचते हैं विकास बाबू।"