Bihar Flood: राहत कैंप में रह रहे बाढ़ पीड़ितों ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मांगी रोटी, बोले- सरकार के लिए इंतजाम कराना संभव नहीं

By एस पी सिन्हा | Updated: August 18, 2021 18:46 IST2021-08-18T18:44:49+5:302021-08-18T18:46:10+5:30

Bihar Flood: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय वैशाली जिले के तेरसिया में बने राहत कैंप में पहुंचे. लोगों ने मंत्री को घेर लिया और व्यवस्था को लेकर शिकायत करने लगे.

Bihar Flood victims living in relief camp asked roti Minister Nityanand Rai it is not possible government make arrangements | Bihar Flood: राहत कैंप में रह रहे बाढ़ पीड़ितों ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मांगी रोटी, बोले- सरकार के लिए इंतजाम कराना संभव नहीं

केवल चावल खाने से छोटे-छोटे बच्चे बीमार हो रहे हैं.

Highlightsमंत्री ने कह दिया कि सरकार के लिए रोटी का इंतजाम कराना संभव नहीं है.लोगों ने मंत्री को शिकायत सुनाना शुरू किया तो उनके सुरक्षाकर्मी वीडियो बनाने से रोकते हुए दिखाई दिए.लोगों की शिकायत है कि राहत कैंप में खाने का इंतजाम तो है, लेकिन लोगों को सुबह-शाम केवल चावल दिया जा रहा है.

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ की विभिषिका झेल रहे लोगों के बीच अब नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. हालात ऐसे भयावह हो गये हैं कि घरों में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण लोग राहत शिविरों में रहने को विवश हो गये हैं.

इसी बीच अचानक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय वैशाली जिले के तेरसिया में बने राहत कैंप में पहुंचे. यहां लोगों ने मंत्री को घेर लिया और व्यवस्था को लेकर शिकायत करने लगे. लोगों की शिकायत थी कि सरकार से कहकर छोटे बच्चों के लिए रोटी का इंतजाम कराया जाए, लेकिन मंत्री ने कह दिया कि सरकार के लिए रोटी का इंतजाम कराना संभव नहीं है.

बताया जाता है कि जब लोगों ने मंत्री को शिकायत सुनाना शुरू किया तो उनके सुरक्षाकर्मी वीडियो बनाने से रोकते हुए दिखाई दिए. लोगों की शिकायत है कि राहत कैंप में खाने का इंतजाम तो है, लेकिन लोगों को सुबह-शाम केवल चावल दिया जा रहा है. ऐसे में केवल चावल खाने से छोटे-छोटे बच्चे बीमार हो रहे हैं.

इससे बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है. लोगों का कहना की छोटे बच्चों के लिए रोटी का इंतजाम कराया जाना चाहिए. वहां मौजूद महिला ने भी यही मांग रखी. जिसके बाद मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सरकार के लिए रोटी का इंतजाम कराना संभव नहीं है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नित्यानंद राय पटना से समस्तीपुर की ओर जा रहे थे तभी एनएच के किनारे बाढ प्रभावित लोगों पर उनकी नजर गई, जिसके बाद उन्होंने अपने काफिले को रुकवाया और राहत कैंप का जायजा लेने लगे. तभी उन्हें देख राहत कैंप में रह रहे लोग सामने आ गये और अपनी अपनी समस्या बतानी शुरू कर दी.

इसी में एक महिला ने कहा कि कैंप में दस दिनों से दोनों वक्त सिर्फ चावल मिल रहा है, जिससे बच्चों की तबीयत खराब हो रही है. यदि एक वक्त भी रोटी का इंतजाम किया जाता तो अच्छा होता. दोनों टाइम भात खाने का मन नहीं करता है. 

Web Title: Bihar Flood victims living in relief camp asked roti Minister Nityanand Rai it is not possible government make arrangements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे