Bihar: दानापुर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत, सोते समय मकान की छत गिरने से हादसा

By अंजली चौहान | Updated: November 10, 2025 09:40 IST2025-11-10T09:38:38+5:302025-11-10T09:40:50+5:30

Bihar: बिहार के दानापुर में एक दुखद घटना में इंदिरा आवास योजना के तहत बने मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।

Bihar Five members of family die tragically in Danapur after the roof of their house collapses while they are sleeping | Bihar: दानापुर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत, सोते समय मकान की छत गिरने से हादसा

Bihar: दानापुर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत, सोते समय मकान की छत गिरने से हादसा

Bihar: बिहार के पटना जिले के दानापुर इलाके में रविवार देर रात एक घर की छत गिरने से एक ही परिवार के कम से कम पाँच सदस्यों की मौत हो गई। यह दुखद घटना अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस गाँव में हुई। जो घर गिरा वह इंदिरा आवास योजना के तहत बना था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों की पहचान बबलू खान, उनकी पत्नी रोशन खातून, उनके बेटे मोहम्मद चांद, बेटी रुखशार और उनकी सबसे छोटी बेटी चांदनी के रूप में हुई है।

पीड़ित रात के खाने के बाद सो रहे थे, तभी अचानक छत गिर गई और पूरा परिवार मलबे में दब गया। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे, लेकिन जब तक मदद पहुँचती, तब तक पाँचों की मौत हो चुकी थी। बाद में पुलिस और बचाव दल ने शवों को मलबे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जाँच शुरू कर दी गई है।

इंदिरा आवास योजना के तहत कई साल पहले बना यह दुर्भाग्यपूर्ण घर कथित तौर पर जर्जर हालत में था और छत में दरारें दिखाई दे रही थीं। आर्थिक तंगी के कारण, परिवार मरम्मत नहीं करा सका।

ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि क्षेत्र में इंदिरा आवास योजना के तहत बने कई घर भी इसी तरह की जर्जर स्थिति में हैं और निवासियों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं। इस दुखद घटना ने पूरे गाँव में मातम पसर गया है।

Web Title: Bihar Five members of family die tragically in Danapur after the roof of their house collapses while they are sleeping

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे