Bihar Exit Poll Result: नीतीश कुमार कमजोर कड़ी, बीजेपी को 13 से 15 और आरजेडी को 6 से 8 का अनुमान, जेडीयू की सीटें कम

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 1, 2024 19:19 IST2024-06-01T19:17:22+5:302024-06-01T19:19:22+5:30

लोकसभा चुनाव का अंतिम और सातवां चरण संपन्न हो चुका है। इसके बाद अब एक्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इंडिया टुडे एक्सिस के अनुसार बिहार में एनडीए को नुकसान हो सकता है।

Bihar Exit Poll Result BJP is estimated to get 13 to 15 and RJD 6 to 8 JDU Nitish Kumar is weak | Bihar Exit Poll Result: नीतीश कुमार कमजोर कड़ी, बीजेपी को 13 से 15 और आरजेडी को 6 से 8 का अनुमान, जेडीयू की सीटें कम

(फाइल फोटो)

Highlightsइंडिया टुडे एक्सिस के अनुसार बिहार में एनडीए को नुकसान हो सकता हैनीतीश कुमार कमजोर कड़ी साबित होते दिख रहे हैंबिहार की 40 सीटों में से बीजेपी को 13 से 15, जेडीयू को 9 से 11, एलजेपी को 5, आरजेडी को 6 से 8

Lok Sabha Chunav Exit Poll 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव का अंतिम और सातवां चरण संपन्न हो चुका है। इसके बाद अब एक्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इंडिया टुडे एक्सिस के अनुसार बिहार में एनडीए को नुकसान हो सकता है। इसमें नीतीश कुमार कमजोर कड़ी साबित होते दिख रहे हैं। बिहार की 40 सीटों में से बीजेपी को 13 से 15, जेडीयू को 9 से 11, एलजेपी को 5, आरजेडी को 6 से 8, कांग्रेस को 1 से 2 और अन्य को 0 से 2 सीटें मिलती दिख रही हैं।

इंडिया टुडे एक्सिस के अनुसार कर्नाटक में एनडीए को 55 प्रतिशत वोट और 23 से 25 सीट मिलता हुआ बताया जा रहा है। कर्नाटक में कुल 28 सीट हैं। यहां राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी इंडिया गठबंधन को केवल 3 से 5 सीट मिलती हुई दिख रही है। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में तमिलनाडु में NDA को 22% वोट, 2-4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

सीएनएन न्यूज 18 एग्जिट पोल के अनुसार तमिलनाडु + पांडिचेरी की 40 सीटों में से बीजेपी को 1 से 3, कांग्रेस को 8-11, आई.एन.डी.आई.ए. को 36-39 और अन्य (एडीएमके+) को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। इंडिया टुडे एक्सिस के अनुसार केरल में बीजेपी को 2 से 3 एलडीएफ को 0 से 1 और यूडीएफ को 17 से 18 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। 

हालांकि दूसरी तरफ विपक्षी इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव 2024 में 295 से ज़्यादा सीटें मिलने का दावा किया है। साथ ही ये भी दावा किया है कि BJP को 220 से भी कम सीटें मिलेंगी। इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद ये कहा गया कि 4 जून को INDIA गठबंधन अपने दम पर मज़बूत सरकार बना रहा है।

रिपब्लिक भारत की के द्वारा जारी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार तीसरी बार बनने जा रही है। 543 सीटों पर एनडीए को 359 सीट मिल रही हैं। रिपब्लिक एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 359, इंडिया गठबंधन को 154, अन्य को 30। वहीं, टीवी-9 के अनुसार, कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों पर 20 सीट एनडीए के हिस्से में आ रही है। अन्य को 8 सीट। रिपब्लिक भारत के अनुसार, यूपी में एनडीए को 69 से 74 सीट मिल रही है। इंडिया गठबंधन को 6 सीट से लेकर 11 सीट। वहीं बीएसपी को शून्य सीट मिल रही है। एबीपी न्यूज के अनुसार, आंध्र प्रदेश में एनडीए को 21 से 25 सीटें मिल सकती हैं। न्यूज-24 के एग्जिट पोल के अनुसार, असम में बीजेपी को 12 सीट मिल रही हैं।
 

Web Title: Bihar Exit Poll Result BJP is estimated to get 13 to 15 and RJD 6 to 8 JDU Nitish Kumar is weak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे