बिहार आईएएस केके पाठक अभद्रता करते हुए कैमरे में हुए कैद, विभागीय मीटिंग के दौरान अधिकारियों को दी गालियां

By अंजली चौहान | Published: February 2, 2023 04:16 PM2023-02-02T16:16:11+5:302023-02-02T16:22:19+5:30

के.के. पाठक के वायरल वीडियो सामने आने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) फौरन हरकत में आ गया। बासा के अधिकारियों ने के.के. पाठक को पद से हटाने की मांग की है।

Bihar Excise Principal Secretary KK Pathak was caught on camera abusing his junior officers | बिहार आईएएस केके पाठक अभद्रता करते हुए कैमरे में हुए कैद, विभागीय मीटिंग के दौरान अधिकारियों को दी गालियां

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsबिहार आईएएस के.के. पाठक का वीडियो वायरल वीडियो में के.के. पाठक गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

पटना: बिहार के आईएएस अधिकारी के.के. पाठक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में के.के. पाठक जो कर रहे हैं उसके लिए अब उनकी हर तरफ किरकिरी हो रही है। दरअसल, वीडियो में के.के. पाठक अपने जूनियर अफसरों के साथ बैठक कर रहे है, जिसमें वह अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

वीडियो में वह जोर-जोर से गालियां दे रहे हैं। आईएएस अधिकारी ने गुस्से में अपनी भाषा का भी लिहाज नहीं रखा और डिप्टी कलेक्टर तक को गालियां दे दी। बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया उसे लेकर अब उनका विरोध हो रहा है। 

क्या कहा के.के. पाठक ने?

बिहार के वरिष्ठ आईएएस और आबकारी प्रधान सचिव के.के. पाठक जब अपने अन्य आधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, तब वह यातायात को लेकर बैठक कर रहे थे। इस बैठक में वह काफी गुस्से में थे और शहर में यातायात के नियमों की अनदेखी पर अपनी बात रख रहे थे।

इस दौरान उन्होंने अन्य राज्यों के ट्राफिक का हवाला देते हुए अपने राज्य की बदहाली के बारे में अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि अन्य शहरों के लोग यातायात के नियमों का पालन करते हैं क्या आपने कभी यहां के लोगों को ऐसा करते देखा है। 

इसके बाद भी पाठक नहीं रूके आगे उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि यहां लाल बत्ती पर भी लोग हॉर्न बजाते रहेंगे, क्या आपने नहीं देखा, यहां लोग ऐसा ही करते हैं। लाल बत्ती में भी पे पे करते हैं...ये तो डिप्टी कलेक्टर की भी स्थिति है। ये कहते हुए के.के. पाठक बैठक से उठ गए और चले गए। 

प्रशासनिक सेवा संघ ने की पद से हटाने की मांग 

के.के. पाठक के वायरल वीडियो सामने आने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) फौरन हरकत में आ गया। बासा के अधिकारियों ने के.के. पाठक को पद से हटाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि बासा के अधिकारियों ने मुख्य सचिव से बिपार्ड द्वारा पिछले साल नवंबर में गया में प्रोबेशनर डिप्टी कलेक्टरों के लिए एक प्रशिक्षण आयोजित किया था जिसमें नाजायज सख्ती को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद ये गाली वाला वीडियो सामने आया है।

हालांकि, वीडियो किस दिन का है इसकी अभी पुष्टि नहीं की गई है। वीडियो सामने आने के बाद बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारियों ने इसकी निंदा की है और वह लगातार के.के. पाठक का विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में अन्य अधिकारियों ने आईएएस पर कार्रवाई करने की मांग की है। 

Web Title: Bihar Excise Principal Secretary KK Pathak was caught on camera abusing his junior officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे