बिहार चुनाव: अमित शाह के बयान पर भड़की जदयू, कहा- हमारी बिल्ली हमीं से म्याऊँ, नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरा हैं और रहेंगे

By एस पी सिन्हा | Updated: June 22, 2025 19:18 IST2025-06-22T19:18:01+5:302025-06-22T19:18:01+5:30

दरअसल एक इंटरव्यू में अमित शाह से जब पूछा गया कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? तो उन्होंने कहा कि यह समय बताएगा। उनके इस बयान ने बिहार में सियासी पारे को चढ़ा दिया है। शाह के बयान पर पलटवार करते हुए जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस ने कहा कि हमारी बिल्ली हमीं से म्याऊं। 

Bihar elections: JDU angry at Amit Shah's statement, said- our cat meows to us, Nitish Kumar is and will remain the face of NDA | बिहार चुनाव: अमित शाह के बयान पर भड़की जदयू, कहा- हमारी बिल्ली हमीं से म्याऊँ, नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरा हैं और रहेंगे

बिहार चुनाव: अमित शाह के बयान पर भड़की जदयू, कहा- हमारी बिल्ली हमीं से म्याऊँ, नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरा हैं और रहेंगे

पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर गोलमोल जवाब देकर हलचल पैदा कर दी है। दरअसल एक इंटरव्यू में अमित शाह से जब पूछा गया कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? तो उन्होंने कहा कि यह समय बताएगा। उनके इस बयान ने बिहार में सियासी पारे को चढ़ा दिया है। शाह के बयान पर पलटवार करते हुए जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस ने कहा कि हमारी बिल्ली हमीं से म्याऊं। 

गौस ने कहा कि भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि केंद्र में उनकी सरकार हमारी पार्टी के समर्थन पर ही टिकी है। नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे, इस पर कोई समझौता नहीं होगा। वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए के चेहरा हैं और रहेंगे। बिहार की जनता ने उनके विकास कार्यों को देखा है। इसमें किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए। 

उधर, शाह के बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सिर्फ नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रहे हैं, चुनाव के बाद सब जान रहा है नीतीश जी का क्या होगा? तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जी की उम्र हो चुकी है। अब बिहार उनसे संभल नहीं रहा है। तेजस्वी ने कहा कि जदयू का टिकट भी अमित शाह बाटेंगे। वहीं, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह भाजपा के आदमी हैं।  

वहीं बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अमित शाह ने खुलासा कर दिया कि भाजपा नीतीश को सिर्फ चुनाव तक इस्तेमाल करेगी। बाद में उन्हें हटाने की योजना है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जदयू के साथ धोखा कर दिया। भाजपा यानी बड़का झूठा पार्टी!

Web Title: Bihar elections: JDU angry at Amit Shah's statement, said- our cat meows to us, Nitish Kumar is and will remain the face of NDA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे